ETV Bharat / sitara

गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर-पार्टी में पहुंचे नवाब शाह-पूजा बत्रा - गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर पार्टी

पूजा बत्रा और उनके पति नवाब शाह ने ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की आफ्टर पार्टी में शिरकत की. कपल ने पार्टी मोमेंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया.

ETVbharat
गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर-पार्टी में पहुंचे नवाब शाह-पूजा बत्रा
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:06 PM IST

लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री पूजा बत्रा और उनके पति अभिनेता नवाब शाह ने हाल ही में हुए 77वें ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की आफ्टर-पार्टी (अवॉर्ड इवेंट के बाद स्टार्स के लिए आयोजित पार्टी) में शामिल हुए.

नवविवाहित बॉलीवुड कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट के मोमेंट्स शेयर किए. इस खास मौके के लिए पूजा ने ट्रेल के साथ स्टाइलिश हाई-नेक कुर्ता पहना और उनके पति नवाब अपने क्लासिक टक्सीडो लुक में कमाल लग रहे थे.

नवाब ने अपने साथ साचा बरोन कोहेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डिक्टेटर का नीलापन'

पढ़ें- इस आदमी से कंगना हुईं शादी के लिए इंस्पायर्ड, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

वहीं पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल ने अपने लुक की तस्वीर शेयर की और लिखा, '@hbo एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया @goldenglobes.'

पूजा और नवाब ने पिछले साल जुलाई में अपनी शादी की जानकारी दी थी. दोनों अक्सर एक दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते हैं. अभिनेत्री 90 के दशक में आई हिट फिल्मों 'हसीना मान जाएगी', 'नायक' और 'विरासत' आदि में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री पूजा बत्रा और उनके पति अभिनेता नवाब शाह ने हाल ही में हुए 77वें ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की आफ्टर-पार्टी (अवॉर्ड इवेंट के बाद स्टार्स के लिए आयोजित पार्टी) में शामिल हुए.

नवविवाहित बॉलीवुड कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट के मोमेंट्स शेयर किए. इस खास मौके के लिए पूजा ने ट्रेल के साथ स्टाइलिश हाई-नेक कुर्ता पहना और उनके पति नवाब अपने क्लासिक टक्सीडो लुक में कमाल लग रहे थे.

नवाब ने अपने साथ साचा बरोन कोहेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डिक्टेटर का नीलापन'

पढ़ें- इस आदमी से कंगना हुईं शादी के लिए इंस्पायर्ड, अभिनेत्री ने कहा शुक्रिया

वहीं पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल ने अपने लुक की तस्वीर शेयर की और लिखा, '@hbo एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया @goldenglobes.'

पूजा और नवाब ने पिछले साल जुलाई में अपनी शादी की जानकारी दी थी. दोनों अक्सर एक दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते हैं. अभिनेत्री 90 के दशक में आई हिट फिल्मों 'हसीना मान जाएगी', 'नायक' और 'विरासत' आदि में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं.इनपुट्स- आईएएनएस
Intro:Body:

गोल्डन ग्लोब्स आफ्टर-पार्टी में पहुंचे नवाब शाह-पूजा बत्रा

पूजा बत्रा और उनके पति नवाब शाह ने ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की आफ्टर पार्टी में शिरकत की. कपल ने पार्टी मोमेंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया.

लॉस एंजेलिसः अभिनेत्री पूजा बत्रा और उनके पति अभिनेता नवाब शाह ने हाल ही में हुए 77वें ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स सेरेमनी की आफ्टर-पार्टी (अवॉर्ड इवेंट के बाद स्टार्स के लिए आयोजित पार्टी) में शामिल हुए.

नवविवाहित बॉलीवुड कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट के मोमेंट्स शेयर किए. इस खास मौके के लिए पूजा ने ट्रेल के साथ स्टाइलिश हाई-नेक कुर्ता पहना और उनके पति नवाब अपने क्लासिक टक्सीडो लुक में कमाल लग रहे थे.

नवाब ने अपने साथ साचा बरोन कोहेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'डिक्टेटर का नीलापन'

वहीं पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल ने अपने लुक की तस्वीर शेयर की और लिखा, '@hbo एक शानदार शाम के लिए शुक्रिया @goldenglobes.'

पूजा और नवाब ने पिछले साल जुलाई में अपनी शादी की जानकारी दी थी. दोनों अक्सर एक दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते हैं. अभिनेत्री 90 के दशक में आई हिट फिल्मों 'हसीना मान जाएगी', 'नायक' और 'विरासत' आदि में अपने रोल्स के लिए जानी जाती हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.