मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत बीते महीने की 14 तारीख को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि उनकी मौत को हत्या कहा जा रहा है. मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है. अब खबरों की मानें तो पुलिस अगले 10 से 15 दिनों में इस मामले में अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करने वाली है.
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को फॉरेंसिक टीम के शीर्ष पांच अफसरों ने इस केस पर बातचीत की है. इस बातचीत में यह सामने आया है कि वह अब जल्द ही इस केस की अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर देंगे. अगर इस मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ करने की जरूरत महसूस होती है तो उन्हें पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा. हालांकि, खबरें बताती है कि अब तक इस केस में पूछताछ करने के बाद और पूरी डॉक्टरी कार्रवाई के दौरान कोई संदिग्ध चीज सामने नहीं आई है.
ज्ञात है कि पिछले महीने (जून) की 14 तारीख को ही सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. उस दिन से अब तक पुलिस लगभग तीन दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बताती है कि उनकी मौत फांसी लगने के बाद सांस लेने में तकलीफ से हुई है.
इसके अलावा फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी किसी तरह का ड्रग्स या जहर खुरानी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक शुरुआत से ही इस केस में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं. सिर्फ प्रशंसक ही नहीं राज्यसभा के सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता शेखर सुमन और निर्देशक शेखर कपूर भी सुशांत के मामले की गहराई से जांच करने की वकालत कर चुके हैं.
आज सुशांत के निधन को पूरा एक महीने हो गया है. उन्हें याद करते हुए उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसी के साथ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक दीये की फोटो शेयर की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">