ETV Bharat / sitara

Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: 3 मिस यूनिवर्स और 6 बार विश्व सुंदरी बनीं भारत की बेटियां - विश्व सुंदरी 2021

मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1952 में अमेरिका में हुई. इसका आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन ने किया था. इस प्रतियोगिता में फिनलैंड की अर्मी कुसेला ने पहली मिस यूनिवर्स (1952) खिताब जीता था. वहीं, भारत को इस खिताब के लिए 42 साल तक इंतजार करना पड़ा था.

Miss Universe 2021
मिस यूनिवर्स
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 2:44 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:53 PM IST

हैदराबाद : Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: 13 दिसंबर 2021 का दिन देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. यह दिन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है, क्योंकि इस दिन देश की बेटी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब देश की किसी बेटी ने ऐसा ऐतिहासिक कारनामा किया हो. ऐसा देश के इतिहास में आठ बार हुआ, जब सौंदर्य प्रतियोगिता में भारतीय बेटियों ने अपनी सुंदरता के झंडे गाड़े.

विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रकार

  • मिस वर्ल्ड
  • मिस यूनिवर्स
  • मिस इंटरनेशनल
  • मिस अर्थ

1. मिस वर्ल्ड

रीता फारिया

Reita Faria
रीता फारिया

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत ब्रिटेन में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता से एक साल पहले यानी 1951 में हुई. इस सौंदर्य प्रतियोगिता खिताब को भारत में लाने में देश की बेटी को 15 साल लगे थे. देश की पहली मिस वर्ल्ड मॉडल रीता फारिया चुनी गई थीं. रीता ने यह खिताब साल 1966 में देश को दिलाया था.

ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय

रीता फारिया के बाद देश को विश्व सुंदरी का खिताब पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. बता दें, 1966 से पूरे 28 साल बाद 1994 में नीली आंखों वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश की उम्मीदों को एक बार फिर जिंदा कर दिया था.

डायना हेडन

Diana Hayden
डायना हेडन

ऐश्वर्या राय के विश्वसुंदरी बनने के तीन साल बाद 1997 में देश को फिर विश्व सुंदरी का खिताब नसीब हुआ. विश्व सुंदरी प्रतियोगिता 1997 में भाग लेने वालीं देश की बेटी डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहन देश का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया था.

युक्ता मुखी

Yukta Mookhey
युक्ता मुखी

बता दें, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश को छह बार जीत मिली है. 1999 में युक्ता मुखी ने यह खिताब अपने नाम किया था. देश के लिए विश्वसुंदरी का खिताब जीतने वालीं युक्ता मुखी देश की चौथी बेटी हैं. युक्ता मुखी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra
प्रियंका चोपड़ा

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में स्वीडन और ब्रिटेन के बाद भारत दुनिया का तीसरा इकलौता देश है, जिसने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता लगातार दो बार (1999-2000) जीती. युक्ता मुखी ने साल 1999 में विश्वसुंदरी का ताज अपने सिर पहना, तो वहीं अगले ही साल बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने विश्व सुंदरी 2000 बनने का कारनामा दिखाया था.

मानुषी छिल्लर

Manushi Chhillar
मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रियंका चोपड़ा के बाद देश को लंबा इंतजार करना पड़ा था. 17 साल बाद 2017 में मानुषी छिल्लर ने यह खिताब अपने नाम किया था. मौजूदा मिस वर्ल्ड (2019) जमैका की टोनी एन सिंह हैं. कोरोना की वजह से विश्व सुंदरी प्रतियोगिता 2020 को रद्द करना पड़ा.

2. मिस यूनिवर्स

सुष्मिता सेन

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1952 में अमेरिका में हुई. इसका आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन ने किया था. इस प्रतियोगिता में फिनलैंड की अर्मी कुसेला ने मिस यूनिवर्स (1952) का पहला खिताब जीता था. वहीं, भारत को इस खिताब के लिए 42 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स अवॉर्ड का सूखा खत्म कर साल 1994 में यह उपलब्धि देश के नाम की थी. उस वक्त सुष्मिता सेन की उम्र महज 18 साल थी. इस दौरान टॉप 3 में मिस कोलंबिया कैरोलिना गोमेज और मिस वेनेजुएला मिनोरका मरकेडो शामिल थीं.

लारा दत्ता

Lara Dutta
लारा दत्ता

वहीं, सुष्मिता सेन की जीत के छह साल बाद देश को एक फिर बार मिस यूनिवर्स का खिताब नसीब हुआ था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2000 में 22 साल की लारा दत्ता ने अपनी सौंदर्यता से विश्व की सभी सुंदरियों को पस्त किया था.

हरनाज संधू

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

लारा दत्ता के बाद देश में मिस यूनिवर्स के खिताब की उम्मीदें टूटने लगी थी, क्योंकि साल दर साल भारत की प्रतिभागी इस प्रतियोगिता से बाहर हो रही थीं. ऐसे में 21 साल बाद हरनाज संधू ने देश को मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी के दर्शन कराए. चंडीगढ़ की 21 साल की हरनाज संधू ने इस सूखे को खत्म कर देश की उम्मीदें फिर से कायम कर दी हैं. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप पराग्वे की नाडिया फेरेरा और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की Lalela Maswane रहीं.

3. मिस अर्थ

Actress Nicole Faria
एक्ट्रेस निकोल फारिया

दुनिया की चौथी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस अर्थ (Miss Earth) की शुरुआत साल 2001 में हुई थी. इस प्रतियोगिता की पहली विजेता (2001) डेनमार्क की Catharina Svensson थीं. अभी तक इस प्रतियोगिता को जीतने वालीं एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस निकोल फारिया हैं. निकोल ने मिस अर्थ का खिताब साल 2010 में जीतकर देश का नाम रोशन किया था. मौजूदा मिस अर्थ (2021) बेलिजे की डेस्टिनी वेगनर हैं.

निकोल फारिया

निकोल फारिया एक भारतीय अभिनेत्री हैं. साल 2010 में मिस अर्थ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. निकोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'यारियां' (2014) से की थी.

4. मिस इंटरनेशनल

मिस इंटरनेशल सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत 1960 में हुई थी. पहली मिस इंटरनेशनल का खिताब कोलंबिया की स्टेल मर्क्यूज ने अपने नाम किया था. इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुए 61 साल हो चुके हैं, लेकिन देश की ओर से एक भी बेटी ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में बाजी नहीं मारी है. मौजूदा मिस इंटरनेशनल (2019) थाईलैंड की Sireethorn Leearamwat हैं.

ये भी पढे़ं : हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

ये भी पढें : Miss Universe 2021: हरनाज संधू का कभी बनता था खूब मजाक, देश की इस बेटी पर आज है सबको नाज

ये भी पढे़ं : Miss Universe लारा दत्ता ने हरनाज संधू को जीत पर दी बधाई, बोलीं- 21 साल से था इंतजार

हैदराबाद : Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: 13 दिसंबर 2021 का दिन देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. यह दिन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है, क्योंकि इस दिन देश की बेटी हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है. यह पहली बार नहीं है, जब देश की किसी बेटी ने ऐसा ऐतिहासिक कारनामा किया हो. ऐसा देश के इतिहास में आठ बार हुआ, जब सौंदर्य प्रतियोगिता में भारतीय बेटियों ने अपनी सुंदरता के झंडे गाड़े.

विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता के प्रकार

  • मिस वर्ल्ड
  • मिस यूनिवर्स
  • मिस इंटरनेशनल
  • मिस अर्थ

1. मिस वर्ल्ड

रीता फारिया

Reita Faria
रीता फारिया

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत ब्रिटेन में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता से एक साल पहले यानी 1951 में हुई. इस सौंदर्य प्रतियोगिता खिताब को भारत में लाने में देश की बेटी को 15 साल लगे थे. देश की पहली मिस वर्ल्ड मॉडल रीता फारिया चुनी गई थीं. रीता ने यह खिताब साल 1966 में देश को दिलाया था.

ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय

रीता फारिया के बाद देश को विश्व सुंदरी का खिताब पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. बता दें, 1966 से पूरे 28 साल बाद 1994 में नीली आंखों वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश की उम्मीदों को एक बार फिर जिंदा कर दिया था.

डायना हेडन

Diana Hayden
डायना हेडन

ऐश्वर्या राय के विश्वसुंदरी बनने के तीन साल बाद 1997 में देश को फिर विश्व सुंदरी का खिताब नसीब हुआ. विश्व सुंदरी प्रतियोगिता 1997 में भाग लेने वालीं देश की बेटी डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर पहन देश का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया था.

युक्ता मुखी

Yukta Mookhey
युक्ता मुखी

बता दें, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश को छह बार जीत मिली है. 1999 में युक्ता मुखी ने यह खिताब अपने नाम किया था. देश के लिए विश्वसुंदरी का खिताब जीतने वालीं युक्ता मुखी देश की चौथी बेटी हैं. युक्ता मुखी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra
प्रियंका चोपड़ा

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में स्वीडन और ब्रिटेन के बाद भारत दुनिया का तीसरा इकलौता देश है, जिसने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता लगातार दो बार (1999-2000) जीती. युक्ता मुखी ने साल 1999 में विश्वसुंदरी का ताज अपने सिर पहना, तो वहीं अगले ही साल बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने विश्व सुंदरी 2000 बनने का कारनामा दिखाया था.

मानुषी छिल्लर

Manushi Chhillar
मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्रियंका चोपड़ा के बाद देश को लंबा इंतजार करना पड़ा था. 17 साल बाद 2017 में मानुषी छिल्लर ने यह खिताब अपने नाम किया था. मौजूदा मिस वर्ल्ड (2019) जमैका की टोनी एन सिंह हैं. कोरोना की वजह से विश्व सुंदरी प्रतियोगिता 2020 को रद्द करना पड़ा.

2. मिस यूनिवर्स

सुष्मिता सेन

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1952 में अमेरिका में हुई. इसका आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन ने किया था. इस प्रतियोगिता में फिनलैंड की अर्मी कुसेला ने मिस यूनिवर्स (1952) का पहला खिताब जीता था. वहीं, भारत को इस खिताब के लिए 42 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स अवॉर्ड का सूखा खत्म कर साल 1994 में यह उपलब्धि देश के नाम की थी. उस वक्त सुष्मिता सेन की उम्र महज 18 साल थी. इस दौरान टॉप 3 में मिस कोलंबिया कैरोलिना गोमेज और मिस वेनेजुएला मिनोरका मरकेडो शामिल थीं.

लारा दत्ता

Lara Dutta
लारा दत्ता

वहीं, सुष्मिता सेन की जीत के छह साल बाद देश को एक फिर बार मिस यूनिवर्स का खिताब नसीब हुआ था. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2000 में 22 साल की लारा दत्ता ने अपनी सौंदर्यता से विश्व की सभी सुंदरियों को पस्त किया था.

हरनाज संधू

harnaaz sandhu
हरनाज संधू

लारा दत्ता के बाद देश में मिस यूनिवर्स के खिताब की उम्मीदें टूटने लगी थी, क्योंकि साल दर साल भारत की प्रतिभागी इस प्रतियोगिता से बाहर हो रही थीं. ऐसे में 21 साल बाद हरनाज संधू ने देश को मिस यूनिवर्स की ट्रॉफी के दर्शन कराए. चंडीगढ़ की 21 साल की हरनाज संधू ने इस सूखे को खत्म कर देश की उम्मीदें फिर से कायम कर दी हैं. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप पराग्वे की नाडिया फेरेरा और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की Lalela Maswane रहीं.

3. मिस अर्थ

Actress Nicole Faria
एक्ट्रेस निकोल फारिया

दुनिया की चौथी सौंदर्य प्रतियोगिता मिस अर्थ (Miss Earth) की शुरुआत साल 2001 में हुई थी. इस प्रतियोगिता की पहली विजेता (2001) डेनमार्क की Catharina Svensson थीं. अभी तक इस प्रतियोगिता को जीतने वालीं एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस निकोल फारिया हैं. निकोल ने मिस अर्थ का खिताब साल 2010 में जीतकर देश का नाम रोशन किया था. मौजूदा मिस अर्थ (2021) बेलिजे की डेस्टिनी वेगनर हैं.

निकोल फारिया

निकोल फारिया एक भारतीय अभिनेत्री हैं. साल 2010 में मिस अर्थ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. निकोल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'यारियां' (2014) से की थी.

4. मिस इंटरनेशनल

मिस इंटरनेशल सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत 1960 में हुई थी. पहली मिस इंटरनेशनल का खिताब कोलंबिया की स्टेल मर्क्यूज ने अपने नाम किया था. इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुए 61 साल हो चुके हैं, लेकिन देश की ओर से एक भी बेटी ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में बाजी नहीं मारी है. मौजूदा मिस इंटरनेशनल (2019) थाईलैंड की Sireethorn Leearamwat हैं.

ये भी पढे़ं : हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद भारत की बेटी को मिला खिताब

ये भी पढें : Miss Universe 2021: हरनाज संधू का कभी बनता था खूब मजाक, देश की इस बेटी पर आज है सबको नाज

ये भी पढे़ं : Miss Universe लारा दत्ता ने हरनाज संधू को जीत पर दी बधाई, बोलीं- 21 साल से था इंतजार

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.