मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना 39 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अभिनेता इन दिनों चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं. अभी तक बर्थडे का कोई प्लान नहीं हैं और वह इस शेड्यूल से छुट्टी भी नहीं लेना चाहते हैं.
ऐसा भी हो सकता है कि वह वर्किंग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हों. लेकिन वह निश्चित रूप से अपने जन्मदिन पर अकेले नहीं रह सकते हैं. अभिनेता अपने शूटिंग शेड्यूल से छुट्टी नहीं ले सकते, लेकिन उनका परिवार उनके पास कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आ सकता है.
हमें उसी पल की एक झलक देते हुए, उनकी पत्नी ने चंडीगढ़ से दोनों की एक प्यार-भरी तस्वीर साझा की तस्वीर में यह कपल मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीर के साथ मीरा ने लिखा, 'मेरे जीवन के प्यार को जन्मदिन मुबारक.'
वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो, शाहिद को आखिरी बार 'कबीर सिंह' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं.
पढ़ें : Birthday Special : गुस्सैल बॉयफ्रेंड से लेकर परफेक्ट पति तक शाहिद के कुछ यादगार रोल
अगली बार वह तेलुगू रीमेक 'जर्सी' में दिखाई देगें. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी प्रमुख भूमिका में होंगी. फिल्म इस साल 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय और प्यार करने वाले जोड़ों में से एक होने के अलावा, शाहिद और मीरा अपने दो बच्चों मीशा और ज़ैन के माता-पिता भी हैं.