भुवनेश्वर : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत की खबर को सहन करने में असमर्थ ओडिशा के कटक में 14 वर्षीय एक लड़की ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
यह घटना शुक्रवार को कटक के जोबरा इलाके में घटी.
मृतक की पहचान सरस्वती शिशु मंदिर की नौवीं कक्षा की छात्रा सौम्या श्रीराज के रूप में हुई है. कथित तौर पर उसने अपने परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में खुद को फांसी पर लटकाकर यह भयावह कदम उठाया.
परिवार के मुताबिक, अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद लड़की बुरी तरह परेशान थी. हालांकि, कटक के पुलिस उपायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि पुलिस घटना के विभिन्न कोणों पर आगे की जांच करेगी.
पढ़ें : सुशांत की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई फैन, पंखे से लटक कर दी जान
इसके पहले भी सुशांत के कुछ फैन ने यह कदम उठाया और आत्महत्या कर ली.