ETV Bharat / sitara

लंदन से लौटीं मिमी चक्रवर्ती, सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगी 7 दिन - मिमी चक्रवर्ती आइसोलेशन

अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती अपनी आगामी फिल्म 'बाजी' के लंदन शेड्यूल की शूटिंग खत्म करके कोलकाता वापस लौटी हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह अब अगले सात दिनों तक सेल्फ-आइसोलेशन में रहने वाली हैं.

ETVbharat
लंदन से लौटीं मिमी चक्रवर्ती, सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगी 7 दिन
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:45 PM IST

कोलकाताः इंग्लैंड से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के पभाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी और यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी.

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमी को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमीइंग्लैंड में अपनी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं.

अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें.

पढ़ें- दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को किया शिक्षित

जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमी ने कहा, 'मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी.'

लंदन से लौटीं मिमी चक्रवर्ती, सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगी 7 दिन

मिमी के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ-आइसोलेशन का संदेश दिया है और खुद भी उसका पालन कर रहे हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन और अनुष्का शर्मा इनमें प्रमुख नाम है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

कोलकाताः इंग्लैंड से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के पभाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी और यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी.

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमी को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमीइंग्लैंड में अपनी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं.

अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें.

पढ़ें- दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को किया शिक्षित

जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमी ने कहा, 'मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी.'

लंदन से लौटीं मिमी चक्रवर्ती, सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगी 7 दिन

मिमी के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ-आइसोलेशन का संदेश दिया है और खुद भी उसका पालन कर रहे हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन और अनुष्का शर्मा इनमें प्रमुख नाम है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.