कोलकाताः इंग्लैंड से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के पभाव के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी और यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी.
कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमी को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोना वायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमीइंग्लैंड में अपनी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं.
अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें.
पढ़ें- दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए फैंस को किया शिक्षित
जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमी ने कहा, 'मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी.'
मिमी के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कोरोना से बचाव के लिए सेल्फ-आइसोलेशन का संदेश दिया है और खुद भी उसका पालन कर रहे हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन और अनुष्का शर्मा इनमें प्रमुख नाम है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)