ETV Bharat / sitara

मिमी चक्रवर्ती का नया गाना 'परी हूं मैं' रिलीज - मिमी डेब्यू एल्बम ड्रीम्स

बंगाली अभिनेत्री और राजनेता मिमी चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर अपनी पहली एल्बम 'ड्रीम्स' का नया गाना 'परी हूं मैं' रिलीज किया है. शानदार लोकेशन्स, अभिनेत्री के लुक और अपबीट म्यूजिक के साथ दमदार लिरिक्स ने गाने को इंस्टेंट हिट बना दिया है.

ETVbharat
मिमी चक्रवर्ती का नया गाना 'परी हूं मैं' रिलीज
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 5:13 AM IST

मुंबईः अभिनेत्री और राजनेता मिमी चक्रवर्ती ने अपने डेब्यू एल्बम 'ड्रीम्स' से नया गाना 'परी हूं मैं' 11 फरवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

अभिनेत्री से राजनेता बनीं मिमी का जन्मदिन भी 11 फरवरी को ही पड़ता है, इस तरह अभिनेत्री ने अपने फैंस को जन्मदिन का तोहफा देते हुए प्यारा गाना भी रिलीज कर दिया.

मिमी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर साझा करते हुए रिलीज होने की जानकारी भी दी थी.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, '#परी हूं मैं अब आपका है... अभी देखिए और अपना फीडबैक मुझे बताइए लिंक बायो में हैं या यूट्यूब पर जाकर मिमी चक्रवर्ती क्रिएशन्स लिखिए 🎵🎵😘😘.'

गाने का अपबीट म्यूजिक, मैचिंग लिरिक्स और मिमी का बोल्ड एंड स्ट्रॉंग अंदाज गाने को हिट नंबर बना देता है.

पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक

गाने को अब तक यूट्यूब पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. अभिनेत्री ने भी हाल ही में वीडियो साझा करते हुए फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. अभिनेत्री ने जन्मदिन की बधाइयों के लिए भी शुक्रिया अदा किया.

साझा किए गए वीडियो में अभिनेत्री के बैकग्राउंड में बर्थडे कार्ड्स और गुलदस्ते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, 'बहुत शुक्रिया. बहुत भाग्यशाली हूं कि आप सब मेरी जिंदगी का हिस्सा हो.'

फिल्म फ्रंट पर अभिनेत्री अब देबालॉय भट्टाचार्य (debaloy bhattacharya) की अगली फिल्म 'ड्रैकुला सर' में अनिर्बान भट्टाचार्य के साथ नजर आएंगी, फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

मुंबईः अभिनेत्री और राजनेता मिमी चक्रवर्ती ने अपने डेब्यू एल्बम 'ड्रीम्स' से नया गाना 'परी हूं मैं' 11 फरवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

अभिनेत्री से राजनेता बनीं मिमी का जन्मदिन भी 11 फरवरी को ही पड़ता है, इस तरह अभिनेत्री ने अपने फैंस को जन्मदिन का तोहफा देते हुए प्यारा गाना भी रिलीज कर दिया.

मिमी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का मोशन पोस्टर साझा करते हुए रिलीज होने की जानकारी भी दी थी.

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, '#परी हूं मैं अब आपका है... अभी देखिए और अपना फीडबैक मुझे बताइए लिंक बायो में हैं या यूट्यूब पर जाकर मिमी चक्रवर्ती क्रिएशन्स लिखिए 🎵🎵😘😘.'

गाने का अपबीट म्यूजिक, मैचिंग लिरिक्स और मिमी का बोल्ड एंड स्ट्रॉंग अंदाज गाने को हिट नंबर बना देता है.

पढ़ें- अंग्रेजी मीडियम ट्रेलर रिलीज : इरफान खान ने स्क्रीन पर किया मजेदार कमबैक

गाने को अब तक यूट्यूब पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. अभिनेत्री ने भी हाल ही में वीडियो साझा करते हुए फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. अभिनेत्री ने जन्मदिन की बधाइयों के लिए भी शुक्रिया अदा किया.

साझा किए गए वीडियो में अभिनेत्री के बैकग्राउंड में बर्थडे कार्ड्स और गुलदस्ते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, 'बहुत शुक्रिया. बहुत भाग्यशाली हूं कि आप सब मेरी जिंदगी का हिस्सा हो.'

फिल्म फ्रंट पर अभिनेत्री अब देबालॉय भट्टाचार्य (debaloy bhattacharya) की अगली फिल्म 'ड्रैकुला सर' में अनिर्बान भट्टाचार्य के साथ नजर आएंगी, फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 5:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.