ETV Bharat / sitara

मिलिंद सोमन ने शेयर की मॉडलिंग की पहली तस्वीर, देखें 1990 से 2020 तक का सफर

फिटनेस के लिए पहचान रखने के वाले मिलिंद सोमन (Milind Somen) ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में अपने फैंस को 1990 से लेकर 2020 तक का अपना लुक शेयर किया है.

मिलिंद सोमन
मिलिंद सोमन
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:29 PM IST

मुंबई : मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्रशंसकों के साथ थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Picture) शेयर की और इसका लुत्फ उठाया.

उनके करियर के विभिन्न वर्षों की पुरानी तस्वीरों को देख नेटिजन्स को उनके एक मॉडल बनने से लेकर एक फिटनेस प्रेमी बनने तक के सफर का आनंद लिया.

मिलिंद ने छवियों की स्ट्रिंग के साथ कैप्शन के रूप में लिखा, '1990-1994-2008-2020.' हैशटैग थ्रोबैक थर्सडे. मेरे पहले फोटो शूट से लेकर अंतिम तक.'

ये भी पढे़ं : कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई इन पांच बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

नब्बे के दशक में एक मॉडल के रूप में अपने सुनहरे दिनों के दौरान, मिलिंद ने भारत में तब विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने और मॉडल मधु सप्रे ने एक सांप द्वारा लिपटे जूते के ब्रांड के विज्ञापन अभियान में नग्न तस्वीर खिंचवाई थी.

(आईएएनएस)

मुंबई : मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर प्रशंसकों के साथ थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Picture) शेयर की और इसका लुत्फ उठाया.

उनके करियर के विभिन्न वर्षों की पुरानी तस्वीरों को देख नेटिजन्स को उनके एक मॉडल बनने से लेकर एक फिटनेस प्रेमी बनने तक के सफर का आनंद लिया.

मिलिंद ने छवियों की स्ट्रिंग के साथ कैप्शन के रूप में लिखा, '1990-1994-2008-2020.' हैशटैग थ्रोबैक थर्सडे. मेरे पहले फोटो शूट से लेकर अंतिम तक.'

ये भी पढे़ं : कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हुई इन पांच बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग

नब्बे के दशक में एक मॉडल के रूप में अपने सुनहरे दिनों के दौरान, मिलिंद ने भारत में तब विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने और मॉडल मधु सप्रे ने एक सांप द्वारा लिपटे जूते के ब्रांड के विज्ञापन अभियान में नग्न तस्वीर खिंचवाई थी.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.