दिग्गज एक्टर शानदार मौका मिलने से काफी एक्साइटेड हैं. मनोज ने कहा, "मुझे लगता है कि ये मेरे लिए शानदार मौका है कि मैं अमित शाह का रोल प्ले रहा हूं. जब संदीप सिंह ने मुझे इस रोल के लिए फोन किया तो मैंने तुरंत हां कह दिया. ये फिल्म की खास किरदारों में से एक है और मैं अपना बेस्ट दूंगा."
फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा, "ये फिल्म में खास रोल में से एक है और इसे मनोज जोशी से बेहतर कोई नहीं कर सकता. वो सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार है."
फिल्म में जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय मोदी के रोल में दिखेंगे.