हैदराबाद : अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति और फिल्ममेकर राज कौशल (Filmmaker Raj Kaushal Funeral) का बुधवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में पत्नी और उनके रिश्तेदारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. राज कौशल का बुधवार तड़के (सुबह 4.30 बजे) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
बता दें, मंदिरा ने रूढ़िवादी सोच को किनारे कर पति राज की अर्थी उठाई. वैसे भारतीय समाज में यह धारणा है कि महिलाएं पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होती हैं. वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पति की अर्थी उठा रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, राज कौशल की अंतिम यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एंबुलेंस से राज को श्मशान घाट ले जाया जा रहा था, तब मंदिरा ने भी समाज की रूढ़िवादी सोच को पीछे छोड़कर पति की अर्थी को सहाया दिया था.
ये भी पढे़ं : कश्मीर में हुए ड्रोन बम ब्लास्ट में बाल-बाल बचा ये एक्टर, खुद बताई आपबीती
मंदिरा अंत तक अपने पति के साथ खड़ी रही थीं. इस खबर से अभिनय की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. राज कौशल के अंतिम संस्कार के लिए छोटे और बड़े पर्दे के सितारों में रोनित रॉय, समीर सोनी, आशिष चौधरी उनके अभिनेत्री के घर पहुंचे थे.
बता दें, रोनित और मंदिरा बेहद अच्छे दोस्त हैं और दोनों को एक सीरीज में भी साथ देखा गया था.