मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में इस खास मौके पर साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
फिल्ममेकर्स ने अदाकारा के बर्थडे के दिन ये खास पोस्टर जारी कर उनके किरदार पर से पर्दा हटाया है.
यश स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन एक राजनेता के किरदार में दिखने वाली हैं. इस फिल्म में उनका नाम रमिका सेन है.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रमिका सेन.'
बता दें, यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ 2' को निर्देशक प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं.
बता दें, फिल्म का पहला पार्ट 'केजीएफः चैप्टर 1' सुपरहिट था, जिसमें अभिनेता यश लीड रोल में थे. चैप्टर 1 शाहरूख खान की 'जीरो' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा परफॉर्म किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया था.
मालूम हो कि इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में उनका किरदार का नाम अधीरा है. रवीना टंडन से पहले एक्टर संजय दत्त का भी एक धांसू फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिलीज किया था.
पढ़ें : मंदिरा बेदी ने गोद ली बेटी, फोटो शेयर कर बोलीं-'मिलिए हमारी बेबी गर्ल से'
'केजीएफ' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है. 'केजीएफ चैप्टर 2' को भी पहले चैप्टर की तरह 5 भाषाओं कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा.