ETV Bharat / sitara

BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस माही गिल, बीते साल किया था कांग्रेस के लिए प्रचार

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. बीते साल एक्ट्रेस ने कांग्रेस के लिए पंजाब में प्रचार किया था. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव है.

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:33 PM IST

mahie gill
माही गिल

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल और अभिनेता हॉबी धालीवाल ने सोमवार (7 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में दोनों का पार्टी में स्वागत किया. माही गिल बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं. पंजाब में एक्ट्रेस की बहुत फैन फॉलोइंग हैं. बता दें, 20 फरवरी को पंजाब में सभी 117 सीटों पर विधानसभ चुनाव है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

mahie gill
माही गिल

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में माही गिल ने पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरमोहिंदर सिंह लकी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान माही गिल ने राजनीति में शामिल होने के सलाव पर साफतौर पर कहा था कि वह राजनीति में नहीं आना चाहतीं. हरमोहिंदर उनके दोस्त हैं और इसलिए वह प्रचार करने उतरीं.

mahie gill
माही गिल

माही की फिल्में

खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस माही गिल ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. वह बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. माही ने 'गुलाल', 'आगे से राइट', 'दबंग', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर', 'दबंग 2', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स', 'जंजीर' और 'दुर्गामती' जैसी फिल्मों में दमदार काम किया है.

माही का असली नाम

बता दें, बॉलीवुड में आने के बाद एक्ट्रेस रिंपी कौर गिल से माही गिल बन गईं. माही एक पंजाबी फैमिली से हैं और चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.

माही को इस फिल्म से मिली थी पहचान

माही गिल अपने अभिनय के साथ-साथ फिल्मों में बोल्ड सीन करने के लिए भी जानी जाती हैं. माही को अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' (2009) से बॉलीवुड में मुकाम हासिल हुआ था. इस फिल्म के बाद माही की झोली में कई अवार्ड गिरे. माही हिंदी और पंजाबी ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर, सीएम धामी से मिले एक्टर

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल और अभिनेता हॉबी धालीवाल ने सोमवार (7 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में दोनों का पार्टी में स्वागत किया. माही गिल बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय हैं. पंजाब में एक्ट्रेस की बहुत फैन फॉलोइंग हैं. बता दें, 20 फरवरी को पंजाब में सभी 117 सीटों पर विधानसभ चुनाव है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

mahie gill
माही गिल

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर में माही गिल ने पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरमोहिंदर सिंह लकी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान माही गिल ने राजनीति में शामिल होने के सलाव पर साफतौर पर कहा था कि वह राजनीति में नहीं आना चाहतीं. हरमोहिंदर उनके दोस्त हैं और इसलिए वह प्रचार करने उतरीं.

mahie gill
माही गिल

माही की फिल्में

खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस माही गिल ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है. वह बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. माही ने 'गुलाल', 'आगे से राइट', 'दबंग', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर', 'दबंग 2', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स', 'जंजीर' और 'दुर्गामती' जैसी फिल्मों में दमदार काम किया है.

माही का असली नाम

बता दें, बॉलीवुड में आने के बाद एक्ट्रेस रिंपी कौर गिल से माही गिल बन गईं. माही एक पंजाबी फैमिली से हैं और चंडीगढ़ की रहने वाली हैं.

माही को इस फिल्म से मिली थी पहचान

माही गिल अपने अभिनय के साथ-साथ फिल्मों में बोल्ड सीन करने के लिए भी जानी जाती हैं. माही को अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' (2009) से बॉलीवुड में मुकाम हासिल हुआ था. इस फिल्म के बाद माही की झोली में कई अवार्ड गिरे. माही हिंदी और पंजाबी ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार बनेंगे उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर, सीएम धामी से मिले एक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.