ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत के आरोपों का महेश भट्ट ने दिया ये जवाब!... - महेश भट्ट

फिल्मकार महेश भट्ट ने कंगना रनौत को 'बच्ची' कहते हुए उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना ने अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड की शुरुआत उनके प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी, ऐसे में वह उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:59 PM IST

Updated : May 1, 2019, 2:04 PM IST

मुंबई : फिल्मकार महेश भट्ट ने कंगना रनौत को 'बच्ची' कहते हुए उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना ने अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड की शुरुआत उनके प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी, ऐसे में वह उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया के जरिए भट्ट पर टिप्पणी की थी. इस बारे में पत्रकारों ने जब भट्ट से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "कंगना बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी. सिर्फ इसलिए कि उनकी बहन रंगोली मुझ पर टिप्पणी कर रही है. मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा."

Kangana is a 'bachchi', says Mahesh Bhatt
दिग्गज फिल्म अभिनेता ने आगे कहा, "हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते. इसलिए हमारे बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है."बीते महीने रंगोली ने महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान पर तीखी टिप्पणी की थी. रंगोली ने ट्वीट किया था- "कंगना जब 'वो लम्हे' का प्रीव्यू देखने थियेटर गई, तो महेश भट्ट ने उनके ऊपर चप्पल फेंकी थी. उन्होंने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी. कंगना रात भर रोई थी और तब वह सिर्फ 19 साल की थी."
  • Agar Nepo kids ne Kangana ke khilaf gang up nahin kiya hota, Hrithik ne uspar jhootha case nahin kiya hota, Pancholi ne use assault nahin kiya hota, she would have never spoken about nepotism, gender bias and harassment, if you see these people have chosen her...(contd) https://t.co/Uxbj7jBUPQ

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : फिल्मकार महेश भट्ट ने कंगना रनौत को 'बच्ची' कहते हुए उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना ने अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड की शुरुआत उनके प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी, ऐसे में वह उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया के जरिए भट्ट पर टिप्पणी की थी. इस बारे में पत्रकारों ने जब भट्ट से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "कंगना बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी. सिर्फ इसलिए कि उनकी बहन रंगोली मुझ पर टिप्पणी कर रही है. मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा."

Kangana is a 'bachchi', says Mahesh Bhatt
दिग्गज फिल्म अभिनेता ने आगे कहा, "हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते. इसलिए हमारे बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है."बीते महीने रंगोली ने महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान पर तीखी टिप्पणी की थी. रंगोली ने ट्वीट किया था- "कंगना जब 'वो लम्हे' का प्रीव्यू देखने थियेटर गई, तो महेश भट्ट ने उनके ऊपर चप्पल फेंकी थी. उन्होंने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी. कंगना रात भर रोई थी और तब वह सिर्फ 19 साल की थी."
  • Agar Nepo kids ne Kangana ke khilaf gang up nahin kiya hota, Hrithik ne uspar jhootha case nahin kiya hota, Pancholi ne use assault nahin kiya hota, she would have never spoken about nepotism, gender bias and harassment, if you see these people have chosen her...(contd) https://t.co/Uxbj7jBUPQ

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई : फिल्मकार महेश भट्ट ने कंगना रनौत को 'बच्ची' कहते हुए उनके खिलाफ कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कंगना ने अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड की शुरुआत उनके प्रोडक्शन कंपनी विशेष से की थी, ऐसे में वह उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

हाल ही में कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया के जरिए भट्ट पर टिप्पणी की थी. इस बारे में पत्रकारों ने जब भट्ट से सवाल किया तो उन्होंने कहा, "कंगना बच्ची है, जिसने हमारे साथ शुरुआत की थी. सिर्फ इसलिए कि उनकी बहन रंगोली मुझ पर टिप्पणी कर रही है. मैं कंगना पर टिप्पणी नहीं करूंगा."

दिग्गज फिल्म अभिनेता ने आगे कहा, "हमारी परवरिश और संस्कार हमें हमारे बच्चों पर उंगली उठाने की इजाजत नहीं देते. इसलिए हमारे बच्चों के खिलाफ कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है. मेरी परवरिश मुझे ऐसा करने से रोकती है."

बीते महीने रंगोली ने महेश भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान पर तीखी टिप्पणी की थी. रंगोली ने ट्वीट किया था- "कंगना जब 'वो लम्हे' का प्रीव्यू देखने थियेटर गई, तो महेश भट्ट ने उनके ऊपर चप्पल फेंकी थी. उन्होंने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी. कंगना रात भर रोई थी और तब वह सिर्फ 19 साल की थी."


Conclusion:
Last Updated : May 1, 2019, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.