मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव की अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर सामने आ गया है. अभिनेता के साथ इस पोस्टर में मौनी राय, बोमन ईरानी, गजराज राव, सुमित व्यास, अमायरा दस्तूर और परेश रावल नजर आ रहे हैं.
मोशन पिक्चर रिलीज करने के साथ ही फिल्म मेकर्स ने घोषणा की है कि एक हफ्ते के भीतर फिल्म का ट्रेलर भी आ जाएगा. इस पोस्टर में राजकुमार राव का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. पोस्टर में राजकुमार राव चश्मा लगाए सूट पहने और समान का थैला कंधे में टांगे हुए दिख रहे हैं. राजकुमार एक एक डब्बे में गिरते हुए नजर आ रहे हैं.
-
Rajkummar Rao, Mouni Roy, Boman Irani, Gajraj Rao, Sumeet Vyas, Amyra Dastur and Paresh Rawal... Motion poster of #MadeInChina... Trailer out in one week... Directed by Mikhil Musale... Produced by Dinesh Vijan and Jio Studios... #Diwali2019 release. pic.twitter.com/9jyuYcdNv6
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rajkummar Rao, Mouni Roy, Boman Irani, Gajraj Rao, Sumeet Vyas, Amyra Dastur and Paresh Rawal... Motion poster of #MadeInChina... Trailer out in one week... Directed by Mikhil Musale... Produced by Dinesh Vijan and Jio Studios... #Diwali2019 release. pic.twitter.com/9jyuYcdNv6
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019Rajkummar Rao, Mouni Roy, Boman Irani, Gajraj Rao, Sumeet Vyas, Amyra Dastur and Paresh Rawal... Motion poster of #MadeInChina... Trailer out in one week... Directed by Mikhil Musale... Produced by Dinesh Vijan and Jio Studios... #Diwali2019 release. pic.twitter.com/9jyuYcdNv6
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2019
तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया. मोशन पोस्टर में इंडिया का जुगाड़ 'मेड इन चाइना' लिखा हुआ है. फिल्म को निखिल मुसेल डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं.'
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए हैं. हालांकि, लेटेस्ट पोस्टर से ये लग रहा है कि फिल्म इस दिवाली रिलीज होगी. बता दें कि दिवाली वीकेंड पर हाउसफुल 4 और सांड की आंख रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को टफ कॉम्प्टिशन मिलने वाला है.