ETV Bharat / sitara

दिवंगत लता मंगेशकर की अस्थियां गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित - lata mangeshkar ashes

दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की अस्थियां नासिक में गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित की गईं. वेदमूर्ति शांताराम शास्त्री भानोसे और गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक संस्कार संपन्न हुए.

lata mangeshkar
लता मंगेशकर
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 2:45 PM IST

नासिक : स्वरकोकिला लता मंगेशकर बीती 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं. लता जी अपने पीछे देशवासियों की आंखों में आंसू छोड़ गईं. गुरुवार (10 फरवरी) को दिवंगत लता जी की अस्थियां नासिक में गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित की गईं. लता मंगेशकर के भाई ह्दयनाथ के बेटे आदिनाथ, छोटी बहन उषा मंगेशकर समेत मंगेशकर परिवार के कई लोग यहां मौजूद थे.

अनुष्ठान विधि के अनुसार कलश पूजन कर अस्थियां को विसर्जित किया गया. वेदमूर्ति शांताराम शास्त्री भानोसे और गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक संस्कार संपन्न हुए.

इस दौरान लता जी की बहन उषाताई मंगेशकर, बैजनाथ, राधा, कृष्ण आदिनाथ मंगेशकर, मयूरेश पाई, मीनाताई के पति योगेश खादीकर और जिला कलेक्टर सूरज मंधारे, नगर आयुक्त कैलाश जाधव मौजूद थे. रामकुंड क्षेत्र में विसर्जन के लिए नासिक संगीत प्रेमी भी जुटे थे.

बता दें, लता जी का लंबी बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह आखिरी समय में मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं.

लता जी के निधन पर पूरे देश ने आंसू बहाए. वहीं, लता जी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके जनाजे में हजारों लोग उमड़े थे. लता जी का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेता और फिल्मी हस्तियों में शाहरुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढे़ं : भारत देश की कितनी इज्जत करते हैं शाहरुख खान, 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, देखें

नासिक : स्वरकोकिला लता मंगेशकर बीती 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह गईं. लता जी अपने पीछे देशवासियों की आंखों में आंसू छोड़ गईं. गुरुवार (10 फरवरी) को दिवंगत लता जी की अस्थियां नासिक में गोदावरी नदी रामकुंड में विसर्जित की गईं. लता मंगेशकर के भाई ह्दयनाथ के बेटे आदिनाथ, छोटी बहन उषा मंगेशकर समेत मंगेशकर परिवार के कई लोग यहां मौजूद थे.

अनुष्ठान विधि के अनुसार कलश पूजन कर अस्थियां को विसर्जित किया गया. वेदमूर्ति शांताराम शास्त्री भानोसे और गंगा गोदावरी पंचकोठी पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ल के मार्गदर्शन में सभी धार्मिक संस्कार संपन्न हुए.

इस दौरान लता जी की बहन उषाताई मंगेशकर, बैजनाथ, राधा, कृष्ण आदिनाथ मंगेशकर, मयूरेश पाई, मीनाताई के पति योगेश खादीकर और जिला कलेक्टर सूरज मंधारे, नगर आयुक्त कैलाश जाधव मौजूद थे. रामकुंड क्षेत्र में विसर्जन के लिए नासिक संगीत प्रेमी भी जुटे थे.

बता दें, लता जी का लंबी बीमारी के चलते 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह आखिरी समय में मुंबई के ब्रीच कैंड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती थीं.

लता जी के निधन पर पूरे देश ने आंसू बहाए. वहीं, लता जी को अंतिम विदाई देने के लिए उनके जनाजे में हजारों लोग उमड़े थे. लता जी का मुंबई के शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेता और फिल्मी हस्तियों में शाहरुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर समेत कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढे़ं : भारत देश की कितनी इज्जत करते हैं शाहरुख खान, 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.