मुंबई : बॉलीवु़ड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने अपनी शानदार एक्टिंग और फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ा. उनकी कुछ तस्वीरों में उनके फैंस ही खरी खोटी सुना रहे हैं, जिसके बाद उन्हें वह तस्वीरें डिलीट करनी पड़ी.
दरअसल, कृति सेनन इन दिनों जाम्बिया में है. जहां पर वो वाइल्ड लाइफ को बहुत ही करीब से देखना चाहती थी. जिसका अनुभव के बाद कुछ तस्वीरे उन्होंने चीते के साथ सोशल मीडिया में शेयर कर दी. इनमें वह चीतों के साथ चलती और उनके साथ बैठी दिखाई दे रही हैं. यही बात लोगों को पसंद नहीं आई.
इन तस्वीरों के कारण कृति सेनन को अपने फैंस की खरी खोटी सुननी पड़ रही है. क्योंकि जिस चीते के साथ उन्होंने फोटो डाली है. उसे पट्टे से बांधा हुआ है, जिसके बाद लोगों ने कहा कि इस तरह से जंगली जानवरों को पालतू की तरह रखना एक क्रूरता है. फोटो शेयर कर कृति ने लिखा- 'यह सेल्फी मांग रहा था और मैं न नहीं कह सकी.'कई यूजर्स ने कहा कि चीते को ड्रग कराया गया है। वहीं कई ने उन्हें इस तरह की फोटो शेयर न करने को कहा. इस पूरे मामले पर कृति ने सफाई देते हुए कहा, 'चीते को किसी भी तरह को कोई ड्रग नहीं दिया गया है. वो यहीं बड़े हुए हैं. ये नेशनल पार्क है, उनका नेचुरल एनवायरनमेंट, जहां वो रहते हैं. वो इस नेशनल पार्क में अपने नेचुरल एनवायरनमेंट में बिलकुल सुरक्षित हैं.'कृति सेनन अपने फैंस की यह नाराजगी देख नहीं पाई, जिसके बाद उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया.