मुंबईः फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को अपने फैमिली टाइम के बारे में कुछ झलकियां साझा की. निर्देशक अपनी बेटी रूही जौहर और मां हीरू जौहर के साथ देशभर में लागू कोविड-19 लॉकडाउन के बीच 'हाई टी' (दोपहर और शाम के बीच का खाना) पर वक्त बिता रहे हैं.
47 वर्षीय फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही प्यारा वीडियो साझा किया जिसमें उनकी मां गहने पहनकर 'हाई टी' का आनंद ले रही हैं. करण अपनी मां से पूछते हैं, 'ओह माय गॉड मम्मा आप हाई टी के लिए पूरी तरह गहनों से सजी हैं', जिसके जवाब में मां कहती हैं, 'क्योंकि यह दिन भर की हाइलाइट है.'
'ऐ दिल है मुश्किल' निर्माता ने अपनी बेटी रूही से उसके खूबसूरत हेयरबैंड के बारे में भी पूछा, 'आपको यह किसने दिया?'
जिसके जवाब में बच्ची कहती है, 'डाडा.' करण बताते हैं कि हीरों और गहनों के लिए उनकी मां का प्यार एक खूबसूरत सिंधी परंपरा जैसा है.
करण ने वीडियो को कैप्शन दिया, '@hiroojohar के साथ हाई टी! #लॉकडाउनडाविददजौहर्स.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- क्वारंटाइन में मां के साथ सूर्यास्त का आनंद ले रहे हैं विक्की कौशल
पोस्ट पर बहुत सारे कमेंट्स आए जिनमें अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और महीप कपूर का नाम भी शामिल था.
इन दिनों करण इंस्टाग्राम पर अपने लॉकडाउन के दिनों के बारे में बताते हुए वीडियो साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे यश का भी वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि 'कोरोना को कौन हरा सकता है?', जिसके जवाब में यश ने कहा था- 'अमिताभ बच्चन.'
इसी बीच, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अर्जुन कपूर, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से घरों में रहने और जरुरी सावधानियां बरतने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)