ETV Bharat / sitara

कृति सेनन की झोली में एक और फिल्म, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग - woman centric

कृति सेनन निर्देशक राहुल ढोलकिया की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी.

kirti sanon bags lead role in director rahul dholakia film
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 7:34 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया अपनी अगली फिल्म में कृति सेनन को फाइनल कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी और एक ही शेड्यूल में खत्म कर दी जाएगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि राहुल ढोलकिया परजानिया, लम्हा, रईस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जो मुख्य तौर पर गंभीर फिल्में होती हैं. वहीं कृति सेनन अब तक हल्की फुल्की लव स्टोरी, कॉमेडी फिल्मों में ही नजर आई हैं. जाहिर है कि कृति को थ्रिलर फिल्म में देखना उनके फैंस के लिए अलग अनुभव होगा. फिल्म की कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है. वहीं इसे सुनिर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे.

kirti sanon bags lead role in director rahul dholakia film
kirti sanon bags lead role in director rahul dholakia film

पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' की रिलीज डेट बढ़ी आगे, मई नहीं जुलाई में रिलीज होगी फिल्म

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कृति ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- "मैं काफी समय से एक हीरोइन केंद्रित फिल्म की तलाश में थी, जो कुछ अलग हो लेकिन कमर्शियल हो. इस फिल्म में वह बात है."

पढ़ें- मेरे दिल में टाइगर के लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा : कृति

बहरहाल, बरेली की बर्फी और लुका छुपी की सफलता के बाद कृति सेनन के हाथों बैक टू बैक बेहतरीन फिल्में आ चुकी हैं.

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया अपनी अगली फिल्म में कृति सेनन को फाइनल कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी और एक ही शेड्यूल में खत्म कर दी जाएगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि राहुल ढोलकिया परजानिया, लम्हा, रईस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जो मुख्य तौर पर गंभीर फिल्में होती हैं. वहीं कृति सेनन अब तक हल्की फुल्की लव स्टोरी, कॉमेडी फिल्मों में ही नजर आई हैं. जाहिर है कि कृति को थ्रिलर फिल्म में देखना उनके फैंस के लिए अलग अनुभव होगा. फिल्म की कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है. वहीं इसे सुनिर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे.

kirti sanon bags lead role in director rahul dholakia film
kirti sanon bags lead role in director rahul dholakia film

पढ़ें- 'अर्जुन पटियाला' की रिलीज डेट बढ़ी आगे, मई नहीं जुलाई में रिलीज होगी फिल्म

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कृति ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- "मैं काफी समय से एक हीरोइन केंद्रित फिल्म की तलाश में थी, जो कुछ अलग हो लेकिन कमर्शियल हो. इस फिल्म में वह बात है."

पढ़ें- मेरे दिल में टाइगर के लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा : कृति

बहरहाल, बरेली की बर्फी और लुका छुपी की सफलता के बाद कृति सेनन के हाथों बैक टू बैक बेहतरीन फिल्में आ चुकी हैं.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया अपनी अगली फिल्म में कृति सेनन को फाइनल कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरु होगी और एक ही शेड्यूल में खत्म कर दी जाएगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि राहुल ढोलकिया परजानिया, लम्हा, रईस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जो मुख्य तौर पर गंभीर फिल्में होती हैं. वहीं कृति सेनन अब तक हल्की फुल्की लव स्टोरी, कॉमेडी फिल्मों में ही नजर आई हैं. जाहिर है कि कृति को थ्रिलर फिल्म में देखना उनके फैंस के लिए अलग अनुभव होगा. फिल्म की कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है. वहीं इसे सुनिर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कृति ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- "मैं काफी समय से एक हीरोइन केंद्रित फिल्म की तलाश में थी, जो कुछ अलग हो लेकिन कमर्शियल हो. इस फिल्म में वह बात है."

बहरहाल, बरेली की बर्फी और लुका छुपी की सफलता के बाद कृति सेनन के हाथों बैक टू बैक बेहतरीन फिल्में आ चुकी हैं.


Conclusion:
Last Updated : Jun 19, 2019, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.