मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी हाल ही में चंडीगढ़ में थीं. इस दौरान वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गईं और वहां मत्था टेका. स्वर्ण मंदिर के दर्शन का फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर सबको नए साल की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने स्वर्ण मंदिर में ली गईं तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वाहेगुरु सभी को माफ कर दें और सभी को आशीर्वाद दें. 2020 के खत्म होने पर मेरी सभी के लिए यही प्रार्थना है और हर चीज के लिए आभारी हूं. आप सभी को सुंदर 2021 के लिए शुभकामनाएं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पोस्ट पर अभिनेत्री यामी गौतम ने कमेंट सेक्शन में दिल का इमोजी पोस्ट किया. साथ ही कीर्ति के प्रशंसकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.
काम को लेकर बात करें, तो उनका शो 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' अब स्ट्रीम हो रहा है. इस सीरीज में उन्होंने अनु चंद्रा का किरदार निभाया है और जीरो मेकअप लुक में नजर आईं हैं.
पढ़ें : सोनम ने पिता अनिल के जन्मदिन पर कहा- आप सबसे सकारात्मक व्यक्ति
इसके अलावा वह 'फोर मोर शॉट्स' के तीसरे सीजन और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी.
(इनपुट - आईएएनएस)