मुंबई : अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपने नये पोस्ट में लेट नाइट शूट के बारे में फैंस को बताया. कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह वैनिटी वैन में एक बैग पकड़े कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, शुरुआत या अंत?? शूट के लिए रेडी हो रही हूं या पैक-अप के लिए रेडी ?? रात का शूट खत्म किया और अब बेड पर जाने के लिए तैयार हूं, जब दुनिया गुड मॉर्निग एवरीवन कहकर उठ रही है.
पढ़ें : नीरज पांडे की 'स्पेशल ऑप्स 1.5' में नजर आएंगे आफताब शिवदासानी
कीर्ति ने यह साझा नहीं किया कि वह किसके लिए शूटिंग कर रही हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि वह इतनी देर से शूटिंग कर रही थीं.