ETV Bharat / sitara

'कबीर सिंह' के बाद कियारा अब इस फिल्म आएंगी नजर!... - कबीर सिंह

कियारा आडवाणी बहुत जल्द बंगाली राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता की फिल्म 'इंदु की जवानी' में गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्‍ता की भूमिका में दिखेंगी. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन मिलकर को- प्रड्यूस कर रहे हैं.

Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी इन दिनों 'कबीर सिंह' को लेकर चर्चा में है. वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हां...कियारा आडवाणी बहुत जल्द बंगाली राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता की फिल्म में दमदार किरदार में दिखाई देंगी.


मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर घोषणा की है. इसके मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'इंदु की जवानी' होगा. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्‍ता के किरदार में दिखाई देंगी. सूत्रों के अनुसार, ये फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. 'इंदु की जवानी' को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन मिलकर को- प्रड्यूस कर रहे हैं.

Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani
Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani


आपको बता दें, इस फिल्म के जरिए राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया में कदम करने जा रहे हैं. साथ ही कियारा आडवाणी के लिए भी ये बड़ा मौका होगा. जी हां, वो पहली बार किसी महिला केंद्रित फिल्म में दमदार किरदार में लीड रोल में दिखाई देंगी.

Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani
Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा- 'ये फिल्म एक महिला पर केंद्रित है. मेरा इस फिल्म में किरदार इंदु का होगा जोकि तेज के साथ- साथ प्‍यारी और विचित्र होती है. इस फिल्म के जरिए हम पूरी तरह से नई चीज लेकर आएंगे. मुझे अब सिर्फ शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.'

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी इन दिनों 'कबीर सिंह' को लेकर चर्चा में है. वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हां...कियारा आडवाणी बहुत जल्द बंगाली राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता की फिल्म में दमदार किरदार में दिखाई देंगी.


मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर घोषणा की है. इसके मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'इंदु की जवानी' होगा. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्‍ता के किरदार में दिखाई देंगी. सूत्रों के अनुसार, ये फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. 'इंदु की जवानी' को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन मिलकर को- प्रड्यूस कर रहे हैं.

Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani
Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani


आपको बता दें, इस फिल्म के जरिए राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया में कदम करने जा रहे हैं. साथ ही कियारा आडवाणी के लिए भी ये बड़ा मौका होगा. जी हां, वो पहली बार किसी महिला केंद्रित फिल्म में दमदार किरदार में लीड रोल में दिखाई देंगी.

Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani
Kiara Advani to star in a film titled Indu Ki Jawani


इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा- 'ये फिल्म एक महिला पर केंद्रित है. मेरा इस फिल्म में किरदार इंदु का होगा जोकि तेज के साथ- साथ प्‍यारी और विचित्र होती है. इस फिल्म के जरिए हम पूरी तरह से नई चीज लेकर आएंगे. मुझे अब सिर्फ शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.'

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी इन दिनों 'कबीर सिंह' को लेकर चर्चा में है. वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हां...कियारा आडवाणी बहुत जल्द बंगाली राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता की फिल्म में दमदार किरदार में दिखाई देंगी.

मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर घोषणा की है. इसके मुताबिक, इस फिल्म का नाम 'इंदु की जवानी' होगा. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्‍ता के किरदार में दिखाई देंगी. सूत्रों के अनुसार, ये फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. 'इंदु की जवानी' को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्‍टीफेन मिलकर को- प्रड्यूस कर रहे हैं.

आपको बता दें, इस फिल्म के जरिए राइटर-फिल्‍ममेकर आबिर सेनगुप्‍ता बॉलीवुड में निर्देशन की दुनिया में कदम करने जा रहे हैं. साथ ही कियारा आडवाणी के लिए भी ये बड़ा मौका होगा. जी हां, वो पहली बार किसी महिला केंद्रित फिल्म में दमदार किरदार में लीड रोल में दिखाई देंगी.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा- 'ये फिल्म एक महिला पर केंद्रित है. मेरा इस फिल्म में किरदार इंदु का होगा जोकि तेज के साथ- साथ प्‍यारी और विचित्र होती है. इस फिल्म के जरिए हम पूरी तरह से नई चीज लेकर आएंगे. मुझे अब सिर्फ शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.