ETV Bharat / sitara

'इंदू की जवानी' की शूटिंग शुरू, कॉमेडी का तड़का लगाएंगी कियारा

'कबीर सिंह' को लेकर सुर्खियों में छाईं कियारा आडवाणी अब जल्द ही अपनी आगामी फिल्म 'इंदू की जवानी' में नजर आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग लखनऊ में शुरु हो गई है. यह 5 जून 2020 को रिलीज होगी.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:27 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो गई है. जिसमें कियारा 'इंदू' के किरदार में नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में दिखाई देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'इंदू की जवानी' एक कॉमेडी फिल्म है.

पढ़ें: कियारा का ट्विटर अकाउंट हैक, सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

यह फिल्म Emmay Entertainment के बैनर तले आ रही है. निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन भी इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. यह फिल्म कियारा के साथ-साथ बंगाली राइटर और फिल्म मेकर अबीर सेनगुप्ता के लिए भी खास है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की बात करें तो टाइटल की तरह कहानी भी सुनने में काफी मजेदार लग रही है. कियारा इस फिल्म इंदू नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी जिसके डेटिंग ऐप के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है. इंदू के कुछ लेफ्ट और राइट स्वाइप कहानी में नए मोड़ लेकर आएंगे.

रेयान ने कहा था, यह कहानी एक यंग फीलिंग लेकर आती है और बेहद मजेदार है. साथ ही एक अच्छा मैसेज देती है. बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत करने के लिए ये एक अच्छी फिल्म है. अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म को लेकर एक्साइटेड कियारा ने कहा था, 'इंदू एक प्यारा, चुलबुला और स्मार्ट लड़की है. फिल्म की कहानी मजेदार और ऐसी है प्रासंगिक है. क्योंकि यह आज के समय की ही है.'

आपको बता दें कि 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो चुकी है. इसके पहने कियारा शाहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' में धमाल मचा चुकी हैं. जो कि 21 जून को रिलीज हुई थी. 'इंदू की जवानी' 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

मुंबई: अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो गई है. जिसमें कियारा 'इंदू' के किरदार में नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में दिखाई देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'इंदू की जवानी' एक कॉमेडी फिल्म है.

पढ़ें: कियारा का ट्विटर अकाउंट हैक, सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

यह फिल्म Emmay Entertainment के बैनर तले आ रही है. निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन भी इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. यह फिल्म कियारा के साथ-साथ बंगाली राइटर और फिल्म मेकर अबीर सेनगुप्ता के लिए भी खास है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की बात करें तो टाइटल की तरह कहानी भी सुनने में काफी मजेदार लग रही है. कियारा इस फिल्म इंदू नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी जिसके डेटिंग ऐप के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है. इंदू के कुछ लेफ्ट और राइट स्वाइप कहानी में नए मोड़ लेकर आएंगे.

रेयान ने कहा था, यह कहानी एक यंग फीलिंग लेकर आती है और बेहद मजेदार है. साथ ही एक अच्छा मैसेज देती है. बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत करने के लिए ये एक अच्छी फिल्म है. अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म को लेकर एक्साइटेड कियारा ने कहा था, 'इंदू एक प्यारा, चुलबुला और स्मार्ट लड़की है. फिल्म की कहानी मजेदार और ऐसी है प्रासंगिक है. क्योंकि यह आज के समय की ही है.'

आपको बता दें कि 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो चुकी है. इसके पहने कियारा शाहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' में धमाल मचा चुकी हैं. जो कि 21 जून को रिलीज हुई थी. 'इंदू की जवानी' 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो गई है. जिसमें कियारा 'इंदू' के किरदार में नजर आएंगी.

वहीं इस फिल्म में आदित्य सील लीड रोल में दिखाई देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'इंदू की जवानी' एक कॉमेडी फिल्म है.

यह फिल्म Emmay Entertainment के बैनर तले आ रही है. निरंजन अयंगर और रेयान स्टीफन भी इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. यह फिल्म कियारा के साथ-साथ बंगाली राइटर और फिल्म मेकर अबीर सेनगुप्ता के लिए भी खास है.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की बात करें तो टाइटल की तरह कहानी भी सुनने में काफी मजेदार लग रही है. कियारा इस फिल्म इंदू नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आएंगी जिसके डेटिंग ऐप के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है. इंदू के कुछ लेफ्ट और राइट स्वाइप कहानी में नए मोड़ लेकर आएंगे.

रेयान ने कहा था, यह कहानी एक यंग फीलिंग लेकर आती है और बेहद मजेदार है. साथ ही एक अच्छा मैसेज देती है. बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत करने के लिए ये एक अच्छी फिल्म है. अपनी पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म को लेकर एक्साइटेड कियारा ने कहा था, 'इंदू एक प्यारा, चुलबुला और स्मार्ट लड़की है. फिल्म की कहानी मजेदार और ऐसी है प्रासंगिक है. क्योंकि यह आज के समय की ही है.'

आपको बता दें कि 'इंदू की जवानी' की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो चुकी है. इसके पहने कियारा शाहिद कपूर के साथ 'कबीर सिंह' में धमाल मचा चुकी हैं. जो कि 21 जून को रिलीज हुई थी.     

'इंदू की जवानी' 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.              


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.