खजुराहो : खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. माया नगरी से कलाकार भी खजुराहो पहुंचने लगे हैं. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मौके पर अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री भी खजुराहो पहुंची और महोत्सव के पहले दिन उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल देखने की अपील की.
वह अपना परिचय देते हुए खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बारे में बात करती नजर आई.
आपको बता दें कि, जश्न अग्निहोत्री 'इंदु सरकार', 'व्हाय चीट इंडिया', 'जीनियस' जैसी जानी मानी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी हैं.
जश्न का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक शानदार कार्यक्रम है और लोगों को इसे जरूर देखना चाहिए. स्थानीय लोगों को केंद्रित कर जिस तरीके से यह कार्यक्रम बनाया गया है. उससे आने वाले समय में यहां के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा.
जश्न अग्निहोत्री कहती हैं कि, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की जो थीम रखी गई है. वह पूरी तरह से स्थानीय कलाकारों को लेकर है. आने वाले समय में यहां के कलाकारों को न सिर्फ नाम मिलेगा, बल्कि एक बड़ी पहचान भी मिलेगी.
फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत में ही कलाकारों का जमावड़ा खजुराहो में लगना शुरू हो गया है. पहले दिन माया नगरी की कुछ कलाकारों के खजुराहो पहुंचने की उम्मीद है. इस वर्ष माया नगरी के कई जाने-माने कलाकार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत करते नजर आएंगे.