मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान सब कुछ थम सा गया है. लेकिन इस बीच टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन प्रसारित किया जाएगा.
शो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू कर दी गई है. शनिवार शाम अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए पहला सवाल पूछा. यह सवाल कोरोना से संबंधित था. बिग बी ने पूछा 2019 में चीन में सबसे पहले कहां पर कोरोना वायरस बीमारी की पहचान की गई थी?
विकल्प था- शेनज़ोऊ, वुहान, बीजिंग, शंघाई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें बिग बी के इस चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे. केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने वाले केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या सोनी लाइव ऐप के माध्यम से देने होंगे.
लॉकडाउन के बीच 'केबीसी' की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ पर सवाल उठाए थे. इसके बाद उन्होंने पोस्ट में सफाई देते हुए कहा था कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, "हां मैंने काम किया है..इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें..लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें..जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं..दो दिन के काम को एक ही दिन में निपटा लिया गया..शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है. कुछ दिनों पहले ही बिग बी की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे. फिल्मों से इतर एक्टर इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं. घर में रहने के बाद भी वह अकसर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो के जरिए कोरोना वायरस पर जागरुकता फैलाते हैं.