ETV Bharat / sitara

'कटप्पा' फेम एक्टर सत्यराज को हुआ कोरोना, मधुर भंडारकर समेत चपेट में आए ये स्टार्स - कोरोना वायरस

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में सुपरहिट 'कटप्पा' का रोल करने वाले दिग्गज एक्टर सत्यराज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, हिंदी फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं.

corona positive
कोरोना
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 1:42 PM IST

हैदराबाद : फिल्म जगत से एक बाद एक रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी पकड़ ली है. शनिवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में सुपरहिट किरदार कटप्पा का रोल करने वाले दिग्गज एक्टर सत्यराज को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है. साथ ही हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक मधुर भंडाकर और प्रियदर्शन को भी कोरोना हो गया है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

सत्यराज

Sathyaraj
सत्यराज

कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज कोरोना पॉजिटिव होने पर शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल गए. फिलहाल एक्टर क्वारंटाइन हैं.

त्रिशा कृष्णन

वहीं, साउथ एक्ट्रेस त्रिशा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी सावधानियां और सुरक्षा उपाय करने के बावजूद, नए साल से थोड़ा पहले ही मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, आप जिन्हें लक्षण नाम देते हैं वो मुझमें भी हैं, यह मेरे सबसे कष्टदायक सप्ताहों में से एक था, मैं अब ठीक हो रही हूं और अपने टीकाकरण की बदौलत बेहतर महसूस कर रही हूं, मैं सभी से ऐसा ही करने और मास्क लगाए रखने का अनुरोध करती हूं, अपने परीक्षणों को पास करने और जल्द ही घर वापस जाने की उम्मीद है'.

मधुर भंडारकर

Madhur Bhandarkar
मधुर भंडारकर

वहीं, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वैक्सीनेटेड होने के बाद भी, लेकिन मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, इन दिनों जो मेरे संपर्क में आया है, उनसे कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं, कृपया सुरक्षित रहें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें'.

प्रियदर्शन

Priyadarshan
प्रियदर्शन

कई चर्चित फिल्में बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन भी कोरोना का शिकार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है और वहीं उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियदर्शन को इलाज के लिए शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढे़ं : नोरा फतेही की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्ट्रेस ने फैंस को कहा धन्यवाद

हैदराबाद : फिल्म जगत से एक बाद एक रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी पकड़ ली है. शनिवार को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में सुपरहिट किरदार कटप्पा का रोल करने वाले दिग्गज एक्टर सत्यराज को कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है. साथ ही हिंदी फिल्मों के मशहूर निर्देशक मधुर भंडाकर और प्रियदर्शन को भी कोरोना हो गया है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

सत्यराज

Sathyaraj
सत्यराज

कटप्पा फेम एक्टर सत्यराज कोरोना पॉजिटिव होने पर शुक्रवार को चेन्नई के एक अस्पताल गए. फिलहाल एक्टर क्वारंटाइन हैं.

त्रिशा कृष्णन

वहीं, साउथ एक्ट्रेस त्रिशा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘सभी सावधानियां और सुरक्षा उपाय करने के बावजूद, नए साल से थोड़ा पहले ही मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, आप जिन्हें लक्षण नाम देते हैं वो मुझमें भी हैं, यह मेरे सबसे कष्टदायक सप्ताहों में से एक था, मैं अब ठीक हो रही हूं और अपने टीकाकरण की बदौलत बेहतर महसूस कर रही हूं, मैं सभी से ऐसा ही करने और मास्क लगाए रखने का अनुरोध करती हूं, अपने परीक्षणों को पास करने और जल्द ही घर वापस जाने की उम्मीद है'.

मधुर भंडारकर

Madhur Bhandarkar
मधुर भंडारकर

वहीं, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है, 'मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वैक्सीनेटेड होने के बाद भी, लेकिन मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, इन दिनों जो मेरे संपर्क में आया है, उनसे कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं, कृपया सुरक्षित रहें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें'.

प्रियदर्शन

Priyadarshan
प्रियदर्शन

कई चर्चित फिल्में बनाने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन भी कोरोना का शिकार हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है और वहीं उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियदर्शन को इलाज के लिए शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढे़ं : नोरा फतेही की कोविड रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्ट्रेस ने फैंस को कहा धन्यवाद

Last Updated : Jan 8, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.