ETV Bharat / sitara

डायमंड-गोल्ड से जड़े लहंगे में दुल्हन बनी थीं कैटरीना कैफ, इतने लाख की पहनी अंगूठी - sabyasachi mukherjee

मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने कैटरीना कैफ का लहंगा और विक्की कौशल की शेरवानी डिजाइन की. कैटरीना ने शादी में डायमंड से जड़ा मगंलसूत्र और इंगेजमेंट रिंग पहनी.

katrina kaif
कैटरीना कैफ
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में जब किसी स्टार्स कपल की शादी होती हैं तो उनके वेडिंग कॉस्ट्यूम और बेशकीमती ज्वैलरी की चर्चा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय से लेकर प्रियंका चोपड़ा अपनी शाही शादी और लाखों-करोड़ों के वेडिंग कॉस्ट्यूम को लेकर सुर्खियां बंटोर गईं. अब कैटरीना कैफ के बेशकीमती वेडिंग लहंगे और ज्वैलरी की चर्चा जोरों पर है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बता दें, बॉलीवुड में अधिकतर कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से ही तैयार करवाए जाते हैं. सब्यासाची ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के डेशिंग लहंगे और ज्वैलरी तैयार की है.

इस कड़ी में सब्यासाची ने कैटरीना कैफ का भी वेडिंग कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी डिजाइन की. साथ ही विक्की कौशल की शेरवानी भी सब्यासाची ने तैयार की है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

कैटरीना कैफ का अनकट डायमंड लहंगा

एक अंग्रेजी पोर्टल के मुताबिक, कैटरीना कैफ का वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले मशहूर फैशन डिजाइन सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, 'कैटरीना कैफ ने क्लासिक रेड और हाथ से बने मटका सिल्क डिजाइन वाला लहंगा पहना, जिसमें फाइन टीला वर्क और रिवाइवल जरदोजी वेलवेट बार्डर बनाया गया.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

पंजाबी रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए लहंगे में घूंघट को सोने और इलेक्ट्रोप्लेटेड (हाथ से पीटी हुई चांदी) से सजाया गया. लहंगे को सब्यसाची की क्लासिक ज्वैलरी, जिसमें हाथ से बने मोतियों के साथ 22 कैरेट सोने में बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी से डिजाइन गया है.'

कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग

कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग की बात करें तो इसकी कीमत 7.41 लाख रुपये बताई जा रही है, जो प्रिंसेज डायना की आईकोनिक सैफायर रिंग की तरह दिखती है. यह एक डायमंड रिंग है, जो नीलम पत्थर से जड़ी हुई है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ

कैटरीना का डायमंड मंगलसूत्र

कैटरीना कैफ का डायमंड से बना मंगलसूत्र सब्यासाची के बेंगल टाइगर कलेक्शन से तैयार किया गया है. मंगलसूत्र में काले और गोल्ड बीड्स लगे हुए हैं और नीचे से ओर दो डायमंड मोती से सजा हुआ है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

विक्की कौशल की डेशिंग शेरवानी

बात करें विक्की कौशल की शेरवानी की तो इसे सब्यासाची ने तैयार किया है. सब्यासाची ने बताया, 'विक्की कौशल ने शादी में आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी थी, जिसमें हाथ से बने हुए सोने के बेंगल टाइगर बटन लगे हुए थे.

शेरवानी को सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार के साथ सेट किया गया. विक्की का वेडिंग शॉल तुषार जोर्जेट का है, जिसके पल्लू और बॉर्डर पर जरी मरोरा कढ़ाई की गई है. वहीं, गोल्ड बनारसी सिल्क टिश्यू सफा, हाथ से बनी किलंगी, गले में पढ़ी माला को रोज़ कट डायमंड और 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है.

ये भी पढे़ं : सलमान-रणबीर को छोड़ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई

हैदराबाद : बॉलीवुड में जब किसी स्टार्स कपल की शादी होती हैं तो उनके वेडिंग कॉस्ट्यूम और बेशकीमती ज्वैलरी की चर्चा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय से लेकर प्रियंका चोपड़ा अपनी शाही शादी और लाखों-करोड़ों के वेडिंग कॉस्ट्यूम को लेकर सुर्खियां बंटोर गईं. अब कैटरीना कैफ के बेशकीमती वेडिंग लहंगे और ज्वैलरी की चर्चा जोरों पर है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

बता दें, बॉलीवुड में अधिकतर कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी से ही तैयार करवाए जाते हैं. सब्यासाची ने अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के डेशिंग लहंगे और ज्वैलरी तैयार की है.

इस कड़ी में सब्यासाची ने कैटरीना कैफ का भी वेडिंग कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी डिजाइन की. साथ ही विक्की कौशल की शेरवानी भी सब्यासाची ने तैयार की है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

कैटरीना कैफ का अनकट डायमंड लहंगा

एक अंग्रेजी पोर्टल के मुताबिक, कैटरीना कैफ का वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले मशहूर फैशन डिजाइन सब्यासाची मुखर्जी ने बताया, 'कैटरीना कैफ ने क्लासिक रेड और हाथ से बने मटका सिल्क डिजाइन वाला लहंगा पहना, जिसमें फाइन टीला वर्क और रिवाइवल जरदोजी वेलवेट बार्डर बनाया गया.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

पंजाबी रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए लहंगे में घूंघट को सोने और इलेक्ट्रोप्लेटेड (हाथ से पीटी हुई चांदी) से सजाया गया. लहंगे को सब्यसाची की क्लासिक ज्वैलरी, जिसमें हाथ से बने मोतियों के साथ 22 कैरेट सोने में बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी से डिजाइन गया है.'

कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग

कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग की बात करें तो इसकी कीमत 7.41 लाख रुपये बताई जा रही है, जो प्रिंसेज डायना की आईकोनिक सैफायर रिंग की तरह दिखती है. यह एक डायमंड रिंग है, जो नीलम पत्थर से जड़ी हुई है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ

कैटरीना का डायमंड मंगलसूत्र

कैटरीना कैफ का डायमंड से बना मंगलसूत्र सब्यासाची के बेंगल टाइगर कलेक्शन से तैयार किया गया है. मंगलसूत्र में काले और गोल्ड बीड्स लगे हुए हैं और नीचे से ओर दो डायमंड मोती से सजा हुआ है.

katrina kaif
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

विक्की कौशल की डेशिंग शेरवानी

बात करें विक्की कौशल की शेरवानी की तो इसे सब्यासाची ने तैयार किया है. सब्यासाची ने बताया, 'विक्की कौशल ने शादी में आइवरी सिल्क शेरवानी पहनी थी, जिसमें हाथ से बने हुए सोने के बेंगल टाइगर बटन लगे हुए थे.

शेरवानी को सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार के साथ सेट किया गया. विक्की का वेडिंग शॉल तुषार जोर्जेट का है, जिसके पल्लू और बॉर्डर पर जरी मरोरा कढ़ाई की गई है. वहीं, गोल्ड बनारसी सिल्क टिश्यू सफा, हाथ से बनी किलंगी, गले में पढ़ी माला को रोज़ कट डायमंड और 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है.

ये भी पढे़ं : सलमान-रणबीर को छोड़ पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई

Last Updated : Dec 10, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.