हैदराबाद : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. इधर, दोनों फैमिली के मेहमान भी घर आना शुरू हो गये हैं. बीते शनिवार कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट भी बहन का कन्यादान करने भारत आ चुके हैं. इधर, राजस्थान के सिक्स सेंस रिसोर्ट में सजावट की जमकर तैयारियां चल रही हैं. वेडिंग वेन्यू को खास तरीके से सजाया जा रहा है और मंडप को रॉयल लुक देने के लिए उसे कांच से तैयार किया जा रहा है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस रिसोर्ट बरवाड़ा को शाही तरीके से सजाया जा रहा है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, कैटरीना और विक्की एक रॉयल मंडप में सात फेरे लेंगे, जो पूरी तरह कांच से तैयार होगा. शादी के मंडप को पूरी तरह से रॉयल लुक देने की तैयारी चल रही है.
बता दें, सजावट के लिए होटल के बाहर कई शामियानें लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा मुंबई से कुछ खास टेंट भी मंगवाए गए हैं, जिन्हें होटल के अंदर लगाया जाएगा. होटल के बाहर मुख्य सड़क पर वीआईपी की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है.
दरअसल, कैटरीना और विक्की कौशल की शादी मानों बुलेट प्रूफ स्टाइल में हो रही है. न तो वहां गेस्ट अपना फोन ले जा सकते हैं और न ड्रोन से वहां की रिकॉर्डिंग की जा सकती है, जो मेहमान जाएंगे वो भी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे, उसके बिना उन्हें एंट्री भी नहीं मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को मुंबई से एक मैनेजमेंट टीम वेन्यू पर पहुंची. वहां सभी कर्मचारियों को होटल के बाहर कर दिया. कहा कि शादी होने तक ये स्टाफ यहां काम नहीं करेंगे. सवाल ये उठता है कि अब वहां काम कौन करेगा? तो बता दें कि मैनेजमेंट टीम ने होटल के अंदर अपने वॉलंटियर्स तैनात कर दिए हैं.
बता दें, 5 दिसंबर को कैटरीना-विक्की राजस्थान के लिए रवाना होंगे और जयपुर पहुंचकर 6 दिसंबर को रणथम्भोर के लिए जाएंगे. वहीं, 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी, 8 दिसंबर को हल्दी-मेहंदी का प्रोग्राम होगा और 9 दिसंबर को कपल परिणय सूत्र में बंध जाएगा. इसके बाद 10 दिसंबर को कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा.
ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की की शादी में मेहमान बनेंगे में विराट-अनुष्का! शाहरुख खान का जाना मुश्किल
ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने शादी के लिए कैसे मनाईं कैटरीना कैफ, जानें