मुंबई : वैलेंटाइन डे बस आने ही वाला है, ऐसे में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक पुराने किस्से को साझा किया.
कार्तिक ने बताया, 'मुझे याद है जब मैं 16 साल का था तब मैं और मेरी गर्लफ्रेंड स्कूल में एक ही बेंच पर बैठते थे. हम होमवर्क और असाइंमेंट आपस में साझा करते थे. उन दिनों जब हम डेट पर जाते थे तो हमें पकड़े जाने का डर होता था, इसलिए ग्वालियर में जब भी हम सार्वजनिक स्थलों पर जाते थे तब जितना हो सके, अपने रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश करते थे.'
कार्तिक ने बताया कि कैसे पकड़े जाने पर वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी 'कजन' बताते थे.
EXCLUSIVE : ईटीवी भारत से मुलाकात में सारा-कार्तिक ने बताए 'लव आज कल' के दिलचस्प किस्से
पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर कार्तिक ने खुलासा करते हुए कहा, 'एक बार वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्टोरेंट गया हुआ था. मुझे अपने किसी परिवार के सदस्य या रिश्तेदार द्वारा पकड़े जाने का डर था. हम आसपास बहुत घूमते थे, लेकिन पकड़े जाने का डर हमें हमेशा रहता था. कई बार पकड़े जाने पर मैं अपनी उस गर्लफ्रेंड को अपनी कजन बता देता था.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आने वाले समय में कार्तिक, इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म वैलेंटाइन डे पर ही रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी लीड रोल में हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)