मुंबई : बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान आज अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं.
ऐसे में इस खास मौके पर सैफ और करीना के फैंस और उनके करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वहीं करीना कपूर खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर साझा की है.
तस्वीर में सैफ अली खान और करीना कपूर मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'एक बार की बात है, बेबो नाम की एक लड़की और सैफू नाम का एक लड़का था. वह दोनों स्पघेटी और व्हाइन से प्यार करते थे, और खुशी से रहते थे.'
करीना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'और अब तुम दोनों खुशहाल शादी की कुंजी जानते हैं. सालगिरह की बधाई सैफ अली खान. अनंत काल और उससे भी आगे तक का प्यार'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करीना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही कमेंट में हर कोई उन्होंने सालगिरह की बधाई भी दे रहा है.
वहीं करीना ने बीते दिन यानी गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म हो गई है.
तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लिखा, 'और हर सफर का एक अंत होता है. आज, मैंने अपनी फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" की शूटिंग पूरी कर ली. मुश्किल समय, महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमनें शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके साथ करीना ने आमिर खान, निर्देशक अद्वैत चंदन और टीम के अन्य सदस्यों का शुक्रिया किया.
वहीं बात अगर हम सैफ अली खान और करीना कपूर की पहली मुलाकात की करें तो साल 2008 में निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य की फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान दोनों मिले थे.
इस फिल्म में करीना कपूर और सैफ अली खान के अलावा अक्षय कुमार और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. सैफ और करीना कपूर इस फिल्म के बाद भी एक-दूसरे से मिलने लगे और देखते ही देखते करीब आ गए. इसके बाद इन दोनों ने 16 अक्तूबर 2012 में शादी कर ली.