ETV Bharat / sitara

करीना कपूर खान के बेटे जेह का हमेशा रहता है ऐसा मूड, 'बेबो' ने शेयर की तस्वीर - jehangir Ali khan

करीना कपूर खान हाल ही में पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान के साथ मालदीव से छुट्टी मनाकर लौटी थीं. अब करीना एक-एक कर यहां की यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. करीना ने इस बार छोटे बेटे जेह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटे नवाब जेह का अलग ही मूड दिख रहा है.

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:27 PM IST

हैदराबाद : करीना कपूर खान हाल ही में पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान के साथ मालदीव से छुट्टी मनाकर लौटी थीं. अब करीना एक-एक कर यहां की यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. करीना ने इस बार छोटे बेटे जेह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटे नवाब जेह का अलग ही मूड दिख रहा है.

जेह
जेह

करीना ने बताया कैसा है जेह का मूड

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस के छोटे बेटे जेह पर जा रहा है. इस तस्वीर में जेह का जिद्दी स्वभाव देखने को मिल रहा है. इसलिए करीना ने जेह की इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा है फॉरएवर मूड. यानि करीना कहना चाह रही हैं कि जेह हमेशा जिद्द करता है और अपनी बातें मनवाता है.

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

इसके अलावा करीना ने अपनी भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कालें रंग की बिकिनी में दिख रही हैं. करीना ने अपनी एक तस्वीर मूड-2 लिखा है. यानि करीना ने बेटे जेह के साथ-साथ अपना मूड भी सोशल मीडिया पर बयां किया है.

जेह को प्यार करतीं करीना कपूर खान
जेह को प्यार करतीं करीना कपूर खान

इस साल हुआ जेह का जन्म

जेह का जन्म इस साल 21 फरवरी को हुआ था. वहीं करीना ने दिसंबर 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. बता दें, करीना समय-समय पर अपने बच्चों के फोटो शेयर करती रहती हैं. इससे पहले करीना कपूर खान के पति और एक्टर सैफ अली खान लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो 3 में पहुंचे थे.

सैफ अली खान को लगता है महंगी शादी से डर

कपिल शर्मा के शो में सैफ अली खान ने महंगी शादियों को लेकर चिंता जताई थी. सैफ अली खान ने शो में खुलेतौर पर कहा था कि उन्हें महंगी शादियों से डर लगता है. साथ ही सैफ ने कहा था कि बच्चे भागकर शादी कर लेंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नही हैं.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान बोले- बच्चे भागकर शादी करे, कोई दिक्कत नहीं है, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान को है महंगी शादियों से डर, बोले- मेरे तो चार बच्चे हैं, डर लग रहा है

हैदराबाद : करीना कपूर खान हाल ही में पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर अली खान व जहांगीर अली खान के साथ मालदीव से छुट्टी मनाकर लौटी थीं. अब करीना एक-एक कर यहां की यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. करीना ने इस बार छोटे बेटे जेह की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटे नवाब जेह का अलग ही मूड दिख रहा है.

जेह
जेह

करीना ने बताया कैसा है जेह का मूड

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस के छोटे बेटे जेह पर जा रहा है. इस तस्वीर में जेह का जिद्दी स्वभाव देखने को मिल रहा है. इसलिए करीना ने जेह की इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा है फॉरएवर मूड. यानि करीना कहना चाह रही हैं कि जेह हमेशा जिद्द करता है और अपनी बातें मनवाता है.

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

इसके अलावा करीना ने अपनी भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कालें रंग की बिकिनी में दिख रही हैं. करीना ने अपनी एक तस्वीर मूड-2 लिखा है. यानि करीना ने बेटे जेह के साथ-साथ अपना मूड भी सोशल मीडिया पर बयां किया है.

जेह को प्यार करतीं करीना कपूर खान
जेह को प्यार करतीं करीना कपूर खान

इस साल हुआ जेह का जन्म

जेह का जन्म इस साल 21 फरवरी को हुआ था. वहीं करीना ने दिसंबर 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. बता दें, करीना समय-समय पर अपने बच्चों के फोटो शेयर करती रहती हैं. इससे पहले करीना कपूर खान के पति और एक्टर सैफ अली खान लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो 3 में पहुंचे थे.

सैफ अली खान को लगता है महंगी शादी से डर

कपिल शर्मा के शो में सैफ अली खान ने महंगी शादियों को लेकर चिंता जताई थी. सैफ अली खान ने शो में खुलेतौर पर कहा था कि उन्हें महंगी शादियों से डर लगता है. साथ ही सैफ ने कहा था कि बच्चे भागकर शादी कर लेंगे तो उन्हें कोई दिक्कत नही हैं.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान बोले- बच्चे भागकर शादी करे, कोई दिक्कत नहीं है, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान को है महंगी शादियों से डर, बोले- मेरे तो चार बच्चे हैं, डर लग रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.