ETV Bharat / sitara

तैमूर से आगे निकले छोटे मियां जेह, मां करीना कपूर की इस फिल्म में आएंगे नजर - करीना कपूर खान और आमिर खान

करीना ने इस साल अपने दूसरे बेटे जेह (Jeh) को जन्म दिया था और बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी किताब 'प्रेग्रेंसी बाइबल' में अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के सफर को साझा किया था. अब करीना ने एक और मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनका छोटा बेटा जेह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएगा.

Kareena Kapoor khan
Kareena Kapoor khan
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 5:53 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. करीना ने इस साल अपने दूसरे बेटे जेह (Jeh) को जन्म दिया था और बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी किताब 'प्रेग्रेंसी बाइबल' में अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के सफर को साझा किया था. अब करीना ने एक और मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनका छोटा बेटा जेह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएगा.

दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान उनका दूसरा बेटा जेह उनके पेट में था. करीना ने बताया कि जेह के पैदा होने से पहले वह पटौदी पैलेस से हरियाणा तक का सफर करती थीं. करीना ने उस सीन का भी खुलासा किया, जिसमें जेह फिल्म का हिस्सा बना है.

इस सीन का हिस्सा बने जेह

करीना ने बताया कि फिल्म के एक रोमांटिक गाने के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं और जेह भी इस गाने का हिस्सा है. करीना ने बताया कि आमिर के साथ उनका एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया है और जेह भी उस गाने का हिस्सा है. वहीं, एनडीटीवी से बात करते हुए करीना ने कहा, ' व्यवहारिक तौर पर देखा जाए तो मेरा बेटा जेह भी 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा है, वह आमिर और मेरे गाने का एक हिस्सा बना है.'

करीना हुईं थी बेहोश

करीना कपूर ने दूसरी प्रेग्रेंसी के सफर के बारे में भी बताया. उन्होंने उस पल का भी जिक्र किया, जब वह बेहोश हो गई थीं. करीना ने बताया, 'गर्मी की वजह से उस दिन शायद ऐसा हुआ और उमस ने हाल बेहाल कर दिया था, लॉकडाउन के दौर की बात है और मैं बहुत तनावग्रस्त थी, इन सभी चीजों ने मिलकर मुझे परेशान किया और मैं कार से बाहर ही नहीं आ सकी, मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी.'

ये भी पढ़ें : 40 साल से किशोर दा के गाने सुनाकर चाय बेच रहा ये शख्स, यूं टूटा गायक बनने का सपना

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. करीना ने इस साल अपने दूसरे बेटे जेह (Jeh) को जन्म दिया था और बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपनी किताब 'प्रेग्रेंसी बाइबल' में अपनी दोनों प्रेग्नेंसी के सफर को साझा किया था. अब करीना ने एक और मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि उनका छोटा बेटा जेह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएगा.

दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान उनका दूसरा बेटा जेह उनके पेट में था. करीना ने बताया कि जेह के पैदा होने से पहले वह पटौदी पैलेस से हरियाणा तक का सफर करती थीं. करीना ने उस सीन का भी खुलासा किया, जिसमें जेह फिल्म का हिस्सा बना है.

इस सीन का हिस्सा बने जेह

करीना ने बताया कि फिल्म के एक रोमांटिक गाने के दौरान वह प्रेग्नेंट थीं और जेह भी इस गाने का हिस्सा है. करीना ने बताया कि आमिर के साथ उनका एक रोमांटिक गाना फिल्माया गया है और जेह भी उस गाने का हिस्सा है. वहीं, एनडीटीवी से बात करते हुए करीना ने कहा, ' व्यवहारिक तौर पर देखा जाए तो मेरा बेटा जेह भी 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा है, वह आमिर और मेरे गाने का एक हिस्सा बना है.'

करीना हुईं थी बेहोश

करीना कपूर ने दूसरी प्रेग्रेंसी के सफर के बारे में भी बताया. उन्होंने उस पल का भी जिक्र किया, जब वह बेहोश हो गई थीं. करीना ने बताया, 'गर्मी की वजह से उस दिन शायद ऐसा हुआ और उमस ने हाल बेहाल कर दिया था, लॉकडाउन के दौर की बात है और मैं बहुत तनावग्रस्त थी, इन सभी चीजों ने मिलकर मुझे परेशान किया और मैं कार से बाहर ही नहीं आ सकी, मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी.'

ये भी पढ़ें : 40 साल से किशोर दा के गाने सुनाकर चाय बेच रहा ये शख्स, यूं टूटा गायक बनने का सपना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.