हैदराबाद : पिछले 13 दिन से आइसोलेट बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की शुक्रवार को ओमीक्रोन रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी है. करीना कपूर 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. एक्ट्रेस फिल्ममेकर करण जौहर की हाउस पार्टी में गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
एएनआई के अनुसार, करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव मिली थी. मुंबई बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आने वाले लोगों की RTPCT टेस्ट करने के आदेश दिए थे. वहीं, मुंबई बीएमसी ने अभिनेत्री करीना कपूर के घर को नियमों के तहत सील कर दिया गया था.
BMC ने 108 लोगों का RT PCR टेस्ट किया था. कई सारे हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स का फॉलो अप लिया गया. 145 करीबी कॉन्टैक्ट्स की पहचान हुई. वहीं 37 हाई रिस्क लोगों का फॉलोअप लिया जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड में दो पार्टियां हुई थीं. पहली थी करण जौहर की और दूसरी रिया कपूर की. करण जौहर के घर हुई पार्टी में मलाइका, अमृता, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, आलिया भट्ट शामिल हुए थे. वहीं, रिया के घर हुई प्री क्रिसमस पार्टी में मलाइका, करिश्मा, अमृता, करिश्मा, मसाबा गुप्ता, पूनम दमानिया ने शिरकत की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कोरोना करण जौहर की पार्टी से फैला था. यहां सीमा खान को सबसे पहले कोरोना हुआ, उनके संपर्क में आने के बाद से करीना-अमृता को कोरोना हुआ था. पार्टी के होस्ट करण जौहर ने बताया कि उन्होंने दो बार अपना टेस्ट कराया. दोनों ही बार उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है.
ये भी पढे़ं : कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर खान को सता रही बच्चों की याद, भावुक हो लिखा इमोशनल पोस्ट
ये भी पढे़ं : करीना कपूर की कामवाली भी कोरोना संक्रमित, आलिया भट्ट सहित अन्य निगेटिव