मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान के होंठ उनके मुकाबले अधिक कसरत करते हैं, क्योंकि वह एक दिन में कम से कम '100 पाउट्स' करती हैं!
इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा में कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
करीना ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरे होंठ सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं .. मैं एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं!'
फोटो-साझा करने वाली वेबसाइट पर उनकी इस पोस्ट को 5 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
- View this post on Instagram
I think my lips exercise the most... Well, I do atleast 100 pouts a day! 💁🏻♀️🤣
">
काम को लेकर बात करें तो करीना को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जिसमें स्वर्गीय इरफान खान भी थे.
वह आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दिखाई देंगी, जो 'फॉरेस्ट गम्प' का एक हिंदी रीमेक है.
पढ़ें- टाइगर ने कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो वायरल
करीना, करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' का हिस्सा भी हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)