मुंबईः आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में तीन सुपरस्टार-- अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह को एक साथ स्क्रीन पर लाने के लिए फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने साथी निर्देशक रोहित शेट्टी की तारीफ की.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण ने कहा कि उनकी नहीं बल्कि रोहित की बदौलत तीनों सुपरस्टार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं, जो कि बहुत मुश्किल काम था.
करण ने कहा, 'यह रोहित शेट्टी का यूनिवर्स है. इन तीनों मेगास्टार्स को एक फ्रेम में लाने में मेरा कोई हाथ नहीं है. इसके पीछे सिर्फ एक ही आदमी है और हम बहुत खुश है कि वह हमारे साथ है. यह आदमी(रोहित शेट्टी) सर्टिफिकेट के साथ रॉकस्टार है. मेरा मानना है कि इस तरह का यूनिवर्स बनाना खास टैलेंट और क्षमता की बदौलत होता है. और, ऐसा यह हर साल करता है.'
निर्माता ने रोहित की तारीफ में आगे कहा, 'मैंने 5 सालों में एक भी फिल्म नहीं बनाई और रोहित ने 2000 करोड़ कमा लिए हैं. मुझे लगता है कि इससे मुझे बहुत कुछ सीखना बाकी है.'
वहीं रोहित ने बताया कि इस काम को करना बहुत मुश्किल था और साथ ही यूनिवर्स के लिए नया सुपरकॉप ढूंढना भी उतना ही चैलेंजिंग था.
पढ़ें- 'सूर्यवंशी' ट्रेलर लॉन्च : देरी से पहुंचने पर अजय-अक्की के साथ दीपिका ने भी ली रणवीर की क्लास
रोहित के मुताबिक, 'दर्शकों के लिए नया ढूंढना बहुत मुश्किल काम था. कैरेक्टर और एक्टर ही नहीं. लोगों ने पहले 'सिंघम' देखा, फिर 'सिम्बा', तो अब हम 'सूर्यवंशी' के साथ क्या नया और बड़ा कर सकते हैं क्योंकि हर कोई उम्मीद के साथ आएगा.'
निर्देशक ने बताया कि 'सूर्यवंशी' के क्रू और पुलिस फोर्स ने फिल्म बनाने में उनकी बहुत मदद की.
निर्देशक ने कहा, 'ऐसे बहुत से असली पुलिस वाले हैं जिनके साथ हमने रिसर्च की है. अब यह(फ्रेंचाइजी) पुलिस वालों का ब्रांड बन गया है. हमें बस बताना है कि हम फिल्म बनाना चाहते हैं और सबकुछ तैयार हो जाएगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आगामी फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में तीनों सुपरकॉप का एक्शन-पैक अवतार देखने को मिला. फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)