मुंबई : कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड सेलेब्स काफी दिनों से अपने घरों में कैद हैं. हालांकि अब फिल्म इंडस्ट्री धीरे-धीरे वापस पटरी पर आ रही है. जिसके कारण सितारे सावधानी बरतते हुए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
इसी बीच कुछ फिल्म स्टार्स करण जौहर के घर के बाहर नजर आए. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों के अनुसार अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी शुक्रवार रात को करण जौहर के घर के बाहर दिखाई दिए.
जिससे हर किसी के मन में यह सवाल है कि क्या करण ने सुशांत मामले के बीच अपने घर में पार्टी की? यदि ऐसा है तो क्या करण डिप्रेशन से बाहर आ चुके हैं?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आपको बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण को इनसाइडर बनाम आउटसाइडर की बहस में काफी ट्रोल किया गया और खबर आई कि वह इन सब के कारण डिप्रेस हो गए हैं.
लेकिन इन तस्वीरों को देख सभी के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी के जाने से एक दिन पहले भी कियारा और अभिनेता वरुण धवन मुंबई में करण के धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस में दिखाई दिए थे.
पढ़ें : कोझिकोड विमान दुर्घटना : बॉलीवुड सितारों ने इस तरह जाहिर किया दुख
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज़्म को लेकर बहस जारी है. इसमें करण पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं और एक वर्ग ने तो करण की फिल्मों का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है.