ETV Bharat / sitara

गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी - कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव

मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं. गायिका ने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना टेस्ट के पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की. कनिका हाल ही में लंदन से लौटी हैं.

kanika kapoor covid19 positive, ETVbharat
गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 5:22 PM IST

लखनऊः मशहूर बॉलीवुड गीत 'बेबी डॉल' से चर्चा में आईं गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह भारत की शायद पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो इस वायरस की चपेट में आई हैं.

कनिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं.'

हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटीं कनिका ने आगे लिखा, 'मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनका भी टेस्ट किया जा रहा है.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : कार्तिक ने अपने स्टाइल में फैन्स को किया जागरूक, वीडियो वायरल

चारों ओर कोरोना वायरस के इस घातक प्रभाव के बीच उन्होंने लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी.

कनिका ने कहा, 'इस स्तर पर मैं आप सभी से यही आग्रह करना चाहूंगी कि आप खुद को दूसरों से अलग रखें और संकेत मिलने पर अपनी जांच कराएं. मैं ठीक हूं, एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह महसूस कर रही हूं. इस वक्त हमें एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनने और दूसरों के बारे में भी सोचने की जरुरत है. हम बिना डरे इससे केवल तभी उबर सकते हैं, जब हम विशेषज्ञों और अपने स्थानीय प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.'

गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

शुक्रवार तक कुल 195, जिनमें 163 भारतीय और 32 विदेशी नागरिकों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं.

इनमें 19 लोग शामिल हैं जिन्हें ठीक किया गया है और चार की मौत हो चुकी है.

11 मार्च को, WHO ने इस प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

लखनऊः मशहूर बॉलीवुड गीत 'बेबी डॉल' से चर्चा में आईं गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. वह भारत की शायद पहली ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जो इस वायरस की चपेट में आई हैं.

कनिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले चार दिनों से मुझमें फ्लू के लक्षण थे, मैंने अपनी जांच कराई और पाया कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. मैं और मेरा परिवार अभी बिल्कुल अलग-थलग रह रहे हैं और इससे ठीक होने के लिए डॉक्टर्स की सलाह का पालन कर रहे हैं.'

हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटीं कनिका ने आगे लिखा, 'मैं जिन लोगों के संपर्क में आई हूं, उनका भी टेस्ट किया जा रहा है.'

पढ़ें : कोरोना वायरस : कार्तिक ने अपने स्टाइल में फैन्स को किया जागरूक, वीडियो वायरल

चारों ओर कोरोना वायरस के इस घातक प्रभाव के बीच उन्होंने लोगों को जरूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी.

कनिका ने कहा, 'इस स्तर पर मैं आप सभी से यही आग्रह करना चाहूंगी कि आप खुद को दूसरों से अलग रखें और संकेत मिलने पर अपनी जांच कराएं. मैं ठीक हूं, एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह महसूस कर रही हूं. इस वक्त हमें एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनने और दूसरों के बारे में भी सोचने की जरुरत है. हम बिना डरे इससे केवल तभी उबर सकते हैं, जब हम विशेषज्ञों और अपने स्थानीय प्रशासन, राज्य व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.'

गायिका कनिका कपूर हुईं कोरोना से संक्रमित, इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी

शुक्रवार तक कुल 195, जिनमें 163 भारतीय और 32 विदेशी नागरिकों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं.

इनमें 19 लोग शामिल हैं जिन्हें ठीक किया गया है और चार की मौत हो चुकी है.

11 मार्च को, WHO ने इस प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 20, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.