ETV Bharat / sitara

अटपटे ट्वीट्स के कारण कंगना के खिलाफ मामला दर्ज - अटपटे ट्वीट्स के कारण कंगना के खिलाफ मामला दर्ज

इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई ट्वीट किए. जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया है. अब कंगना के इन्हीं अटपटे ट्वीट्स को लेकर उनके खिलाफ मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Kanganas tweet tirade, Mumbai activist files police complaint
अटपटे ट्वीट्स के कारण कंगना के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस, फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े मुद्दों पर 'अटपटे' बयान देने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता संतोष देशपांडे ने शनिवार के दिन आईएएनएस को बताया, "मैंने अभिनेत्री के खिलाफ एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि उनके बयानों ने महाराष्ट्र के गौरव व आत्मसम्मान को अपूरणीय ढंग से क्षति पहुंचाई है. उनके ट्वीट्स भड़काऊ रहे हैं, इससे राज्य भर में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं."

उन्होंने कहा कि अगर मुंबई पुलिस उनकी शिकायत का संज्ञान लेने में विफल रही, तो उनके वकील शिवराज पवार कोर्ट जाकर मामले को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.

अपने शिकायत पर स्पष्टीकरण देते हुए देशपांडे ने कहा, "अभिनेत्री द्वारा किए गए ट्वीट सही नहीं हैं और ये लोगों को उकसाने वाले बयान हैं. उन्होंने बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है और जनता में जहर उगलने के लिए सोशल मीडिया का भी वह दुरुपयोग कर रही हैं."

पढ़ें : बॉलीवुड सितारों ने यूं किया अपने टीचर्स को याद

कंगना ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें मूवी माफियाओं से ज्यादा डर मुंबई की पुलिस से लगता था. राज्य की पुलिस को लेकर उनकी इस निंदनीय टिप्पणी के चलते यह विवाद खड़ा हुआ है.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : महाराष्ट्र, मुंबई पुलिस, फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े मुद्दों पर 'अटपटे' बयान देने के कारण बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता संतोष देशपांडे ने शनिवार के दिन आईएएनएस को बताया, "मैंने अभिनेत्री के खिलाफ एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, क्योंकि उनके बयानों ने महाराष्ट्र के गौरव व आत्मसम्मान को अपूरणीय ढंग से क्षति पहुंचाई है. उनके ट्वीट्स भड़काऊ रहे हैं, इससे राज्य भर में कई विरोध प्रदर्शन हुए हैं."

उन्होंने कहा कि अगर मुंबई पुलिस उनकी शिकायत का संज्ञान लेने में विफल रही, तो उनके वकील शिवराज पवार कोर्ट जाकर मामले को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे.

अपने शिकायत पर स्पष्टीकरण देते हुए देशपांडे ने कहा, "अभिनेत्री द्वारा किए गए ट्वीट सही नहीं हैं और ये लोगों को उकसाने वाले बयान हैं. उन्होंने बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है और जनता में जहर उगलने के लिए सोशल मीडिया का भी वह दुरुपयोग कर रही हैं."

पढ़ें : बॉलीवुड सितारों ने यूं किया अपने टीचर्स को याद

कंगना ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें मूवी माफियाओं से ज्यादा डर मुंबई की पुलिस से लगता था. राज्य की पुलिस को लेकर उनकी इस निंदनीय टिप्पणी के चलते यह विवाद खड़ा हुआ है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.