ETV Bharat / sitara

ट्विटर पर हुई कॉमेडियन कुणाल कामरा संग कंगना की बहस - Kangana in Twitter battle with comedian Kunal Kamra

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी मुखर हैं. बीएमसी और श‍िवसेना संग लड़ाई और जुबानी जंग को छोड़ दें तो कंगना बहुत कुछ ऐसा कह रही हैं, जिससे इंडस्‍ट्री के कई लोग खुश नहीं हैं. अब इसी कड़ी में ट्विटर पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ भी अभिनेत्री की जुबानी जंग शुरु हो गई है.

Kangana in Twitter battle with comedian Kunal Kamra
ट्विटर पर हुई कॉमेडियन कुणाल कामरा संग कंगना की बहस
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 7:53 PM IST

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था.

कंगना ने कहा था, "मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं. एक दूसरी सत्ता पर लोगों को यकीन होने लगता है, लोग अपनी एक छोटी सी दुनिया बना लेते हैं. इस मोह जाल से बचने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक आधार की जरूरत है."

  • Show business is absolutely intoxicating, this make believe world of lights and camera is designed to make one live and believe in an alternate reality, a little bubble of their own, it takes a very strong spiritual core to recognise this delusion... pic.twitter.com/sVDGUemaDA

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना के इस बयान के बाद कामरा ने उनकी तुलना सदगुरू संग कर दी.

जिस पर कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये कुछ मूर्ख लोग मेरे संघर्ष, बौद्धिकता, आध्यात्मिक गहराई, साहस, सफलता और उपलब्धियों का श्रेय किसी ताकतवर इंसान को देने के लिए बेकरार हैं. इस बात को स्वीकारने में इनके कमजोर अहंकार को कितना चोट पहुंच रहा है कि मैं अपने बलबूते सफल हुई हूं और जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हूं,"

  • These fools are desperate to credit my struggles, intellect ,spiritual depth, guts, success and achievements to some powerful man, how it hurts their fragile egos and cotton balls to admit that I am my own person, leading my life on my own terms. DEAL WITH IT 🙂 https://t.co/gSz5ftXZoc

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके जवाब में कामरा ने लिखा, "मैं सोच रहा हूं कि आप जैसी किसी सशक्त महिला को वाई-सुरक्षा की जरूरत कैसे पड़ सकती है, जहां पुरूष जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने के लिए आपकी सुरक्षा कर रहे हैं."

इसके जवाब में कंगना ने लिखा, "लोकतंत्र में किसी क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है।. इस मामले में आपको गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलू देखने को मिलते हैं 'द प्रोटेक्टेड ' और 'द प्रोटेक्टर.' आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे. कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखे."

  • In a democracy it is the duty of the constitution to protect a revolutionary voice. Here in this case you see two aspects of the glorious democracy ‘The protector’ and ‘ The protected’. You will never make it to any of them. Be someone who means something to this nation 🙂 https://t.co/0ul1IUmDgV

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.

इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए शोबिज को 'जहरीला' करार दिया था.

कंगना ने कहा था, "मनोरंजन जगत कुछ ऐसा है, जहां लोग आसानी से बहक जाते हैं. एक दूसरी सत्ता पर लोगों को यकीन होने लगता है, लोग अपनी एक छोटी सी दुनिया बना लेते हैं. इस मोह जाल से बचने के लिए दृढ़ आध्यात्मिक आधार की जरूरत है."

  • Show business is absolutely intoxicating, this make believe world of lights and camera is designed to make one live and believe in an alternate reality, a little bubble of their own, it takes a very strong spiritual core to recognise this delusion... pic.twitter.com/sVDGUemaDA

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना के इस बयान के बाद कामरा ने उनकी तुलना सदगुरू संग कर दी.

जिस पर कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये कुछ मूर्ख लोग मेरे संघर्ष, बौद्धिकता, आध्यात्मिक गहराई, साहस, सफलता और उपलब्धियों का श्रेय किसी ताकतवर इंसान को देने के लिए बेकरार हैं. इस बात को स्वीकारने में इनके कमजोर अहंकार को कितना चोट पहुंच रहा है कि मैं अपने बलबूते सफल हुई हूं और जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हूं,"

  • These fools are desperate to credit my struggles, intellect ,spiritual depth, guts, success and achievements to some powerful man, how it hurts their fragile egos and cotton balls to admit that I am my own person, leading my life on my own terms. DEAL WITH IT 🙂 https://t.co/gSz5ftXZoc

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके जवाब में कामरा ने लिखा, "मैं सोच रहा हूं कि आप जैसी किसी सशक्त महिला को वाई-सुरक्षा की जरूरत कैसे पड़ सकती है, जहां पुरूष जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने के लिए आपकी सुरक्षा कर रहे हैं."

इसके जवाब में कंगना ने लिखा, "लोकतंत्र में किसी क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है।. इस मामले में आपको गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलू देखने को मिलते हैं 'द प्रोटेक्टेड ' और 'द प्रोटेक्टर.' आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे. कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखे."

  • In a democracy it is the duty of the constitution to protect a revolutionary voice. Here in this case you see two aspects of the glorious democracy ‘The protector’ and ‘ The protected’. You will never make it to any of them. Be someone who means something to this nation 🙂 https://t.co/0ul1IUmDgV

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Sep 16, 2020, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.