मुंबई: काम्या पंजाबी ने शनिवार को बॉयफ्रेंड शलभ डांग से सगाई कर ली. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सगाई समारोह की एक झलक साझा की. दोनों परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में एक गुरुद्वारे में पारंपरिक तरीके से सारी रस्में पूरी हुईं.
पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस इंटरनेशनल मैराथन में शामिल हुई 'सूर्यवंशी' टीम
सगाई में सिर्फ कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. इस दौरान काम्या क्रीम और ब्लू कलर का शरारा पहने नजर आईं. वहीं शलभ ब्लू कलर के पजामा कुर्ते में दिखे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शलभ और काम्या अंगूठी फ्लॉन्ट करते भी नजर आए. अब आज यानी 9 फरवरी को प्रीवेडिंग सेरेमनी होगी. जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में होंगी. 10 फरवरी को यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. इसके बाद 11 फरवरी को एक ग्रैंड पार्टी होगी. फिर एक और रिसेप्शन दिल्ली में होगा.
पिछले दिनों काम्या ने शादी की रस्मों की शुरुआत माता की चौकी से की थी. माता की चौकी की तस्वीरें काम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थीं.
- View this post on Instagram
And the celebration of #shubhmangalkasha begins ❤️ Jai Mata Di 🙏🏻😍 #matakichowki💫✨ @shalabhdang
">
काम्या और शलभ एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया है. शलभ दिल्ली के रहने वाले हैं जो हेल्थकेयेर इंडस्ट्री से जुड़े हैं. काम्या सोशल मीडिया पर भी शलभ के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री खूबसूरत नजर आती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
काम्या के फैन्स भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
बता दें कि, काम्या दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. इससे पहले काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता केवल 10 साल ही चल पाया. जिसके बाद साल 2013 में काम्या ने तलाक ले लिया. पहले पति से काम्या की एक बेटी भी है.