मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप और फेसबुक पर कमेंट करते हुए कहा है कि जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो उसकी कीमत आपकी स्वतंत्रता होती है.
बता दें कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मो पर कटाक्ष करते हुए, जूही ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, 'जब कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है.'
अभिनेत्री ने नोट के साथ लिखा, 'डेसमंड टूटू ने एक बार कहा था, जब मिशनरी अफ्रीका आए थे, तो उनके पास बाइबल थी और हमारे पास जमीन थी. उन्होंने कहा, 'हमें प्रार्थना करने दो. 'हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने आंखें खोली, हमारे पास बाइबल थी और उनके पास जमीन थी.'
-
Would you agree ? pic.twitter.com/6UQkKH1XBE
— Juhi Chawla (@iam_juhi) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Would you agree ? pic.twitter.com/6UQkKH1XBE
— Juhi Chawla (@iam_juhi) January 18, 2021Would you agree ? pic.twitter.com/6UQkKH1XBE
— Juhi Chawla (@iam_juhi) January 18, 2021
'ठीक उसी तरह, जब सोशल नेटवर्किंग आया, तो उनके पास वॉट्सएप और फेसबुक था और हमारे पास स्वतंत्रता थी. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त है. हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने आंखें खोली, हमारे पास वॉट्सएप और फेसबुक था और उनके पास हमारी स्वतंत्रता थी.'
पढ़ें : जूही चावला ने दिया भूमिहीन किसानों को अपने फॉर्महाउस में खेती का न्योता
उन्होंने कहा, 'कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है. क्या आप सहमत हैं.'
(इनपुट - आईएएनएस)