ETV Bharat / sitara

जॉनी लीवर ने कोरोना को दी धमकी, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप - जॉनी लीवर कोरोना वायरस को धमकी

कॉमेडियन जॉनी लीवर ने कोरोना वायरस को ऐसी धमकी दी है कि वह उल्टे पांव भारत छोड़कर भाग जाए. जॉनी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया जिसमें वह कोरोना को धमका रहे हैं. वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पए.

ETVbharat
जॉनी लीवर ने कोरोना को दी धमकी, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:52 PM IST

मुंबईः कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच लोगों का मूड हल्का करने के लिए अपनी हर कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को, उन्होंने हंसाने वाला वीडियो साझआ किया जिसमें वह जानलेवा वायरस को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.

जॉनी वीडियो में मजेदार अंदाज में कहते हैं, 'कोरोना... अब तेरा रोना शुरु हो जाएगा.. ऐसा भागेगा तू... भागेगा तू कोरोना ... मांगेगा न तू पानी... इंडिया में घुसने की कर बैठा जो तू नादानी... तेरी मरेगी नानी...हम हिंदुस्तानी.'

सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, #कोरोना को वॉर्निंग.. वॉर्निंग... #हमहिंदुस्तानी #इंडियाफाइट्सकोरोना #घरबैठोइंडिया #कोविड19.'

जॉनी के मोनोलॉग पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहा. सुपर सर.'

एक और फैन ने लिखा, 'क्या एक्टर है, इसने मुझे हंसी दिला दी.'

पढ़ें- पूरब कोहली कोविड-19 से हुए पूरी तरह ठीक, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

जॉनी से पहले वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और कुणाल खेमू भी रैप गाकर लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की सलाह दे चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच लोगों का मूड हल्का करने के लिए अपनी हर कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को, उन्होंने हंसाने वाला वीडियो साझआ किया जिसमें वह जानलेवा वायरस को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.

जॉनी वीडियो में मजेदार अंदाज में कहते हैं, 'कोरोना... अब तेरा रोना शुरु हो जाएगा.. ऐसा भागेगा तू... भागेगा तू कोरोना ... मांगेगा न तू पानी... इंडिया में घुसने की कर बैठा जो तू नादानी... तेरी मरेगी नानी...हम हिंदुस्तानी.'

सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, #कोरोना को वॉर्निंग.. वॉर्निंग... #हमहिंदुस्तानी #इंडियाफाइट्सकोरोना #घरबैठोइंडिया #कोविड19.'

जॉनी के मोनोलॉग पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहा. सुपर सर.'

एक और फैन ने लिखा, 'क्या एक्टर है, इसने मुझे हंसी दिला दी.'

पढ़ें- पूरब कोहली कोविड-19 से हुए पूरी तरह ठीक, सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

जॉनी से पहले वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और कुणाल खेमू भी रैप गाकर लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की सलाह दे चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.