ETV Bharat / sitara

फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर जॉन ग्रीन ने की संजना सांघी की तारीफ - Dil Bechara

बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके परफॉर्मेंस की 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन ने काफी सराहना की है. ग्रीन द्वारा मिले मैसेज को संजना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर कर उन्हें धन्वाद कहा.

John Green praises Sanjana Sanghi for Dil Bechara
फिल्म 'दिल बेचाराट को लेकर जॉन ग्रीन ने की संजना सांघी की तारीफ
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 6:01 PM IST

मुंबई : फिल्म 'दिल बेचारा' में बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी के परफॉर्मेंस के लिए 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन ने उनकी जमकर तारीफ की है.

संजना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ग्रीन द्वारा मिले संदेश का स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है.

संदेश में लिखा था, "हाय संजना, मैं जॉन ग्रीन, द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का लेखक. मैंने दिल बेचारा आज देखी और इसका खूब लुत्फ उठाया. मुझे आपकी परफॉर्मेंस शानदार लगी. भावनाओं की गहराइयों में डूबी हुई ह्यूमर और दिल से भरपूर. किजी को जिंदगी देने के लिए दिल से शुक्रिया और इस प्रक्रिया में हेजल ग्रेस लैंकेस्टर को नई जिंदगी देने के लिए. मैं समझ सकता हूं कि इस दौरान आपके सह-कलाकार के निधन से सब कुछ कितना मुश्किल हुआ होगा. इस कहानी को जीवंत करने के लिए मैं बस आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं."

संजना ने जवाब में जॉन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,"आप सबके साथ इसे साझा करने का लालच रोक नहीं पायी. इस संदेश को तीन महीनों से अधिक रोकने के लिए खुद से नाराज भी हूं. जॉन इस अथाह शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. मैं आपको बता नहीं सकती कि इसका मेरे लिए क्या मायने है. यह दिल के दर्द और सिर दर्द को दूर करने वाला है.

पढ़ें : 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बनेंगी तारा सुतारिया

'दिल बेचारा' को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है, जिनका यह निर्देशकीय डेब्यू था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : फिल्म 'दिल बेचारा' में बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी के परफॉर्मेंस के लिए 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन ने उनकी जमकर तारीफ की है.

संजना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ग्रीन द्वारा मिले संदेश का स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है.

संदेश में लिखा था, "हाय संजना, मैं जॉन ग्रीन, द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का लेखक. मैंने दिल बेचारा आज देखी और इसका खूब लुत्फ उठाया. मुझे आपकी परफॉर्मेंस शानदार लगी. भावनाओं की गहराइयों में डूबी हुई ह्यूमर और दिल से भरपूर. किजी को जिंदगी देने के लिए दिल से शुक्रिया और इस प्रक्रिया में हेजल ग्रेस लैंकेस्टर को नई जिंदगी देने के लिए. मैं समझ सकता हूं कि इस दौरान आपके सह-कलाकार के निधन से सब कुछ कितना मुश्किल हुआ होगा. इस कहानी को जीवंत करने के लिए मैं बस आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं."

संजना ने जवाब में जॉन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,"आप सबके साथ इसे साझा करने का लालच रोक नहीं पायी. इस संदेश को तीन महीनों से अधिक रोकने के लिए खुद से नाराज भी हूं. जॉन इस अथाह शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. मैं आपको बता नहीं सकती कि इसका मेरे लिए क्या मायने है. यह दिल के दर्द और सिर दर्द को दूर करने वाला है.

पढ़ें : 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन बनेंगी तारा सुतारिया

'दिल बेचारा' को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है, जिनका यह निर्देशकीय डेब्यू था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 30, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.