ETV Bharat / sitara

Jhootha Kahin Ka: फिल्म से ऋषि कपूर का कमबेक, 40 साल पुराना कनेक्शन - jimmy Shergill

ऋषि कपूर की फिल्म 'झूठा कहीं का' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में जिमी शेरगिल, सनी सिंह और ओंकार कपूर भी अहम भूमिका हैं. समीप कांग द्वारा निर्देशित, फिल्म में जबरदस्त कॉमिडी और ड्रामा नजर आ रहा. लंबे समय बाद अभिनेता को इस फिल्म के जरिए पर्दे पर देख जाएगा.

Jhootha Kahin Ka trailer out now
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 5:42 PM IST

मुंबई : वेटरन एक्टर ऋषि कपूर झूठा कहीं का फ़िल्म से जल्द बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. यह फ़िल्म ऋषि कपूर ने अमेरिका इलाज के लिए जाने से पहले की शूट कर ली थी. ऋषि ने इस फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ एक बेहद दिलचस्प राज़ भी खोला है.

ऋषि ने ट्विटर पर लिखा है- ''यहां (अमेरिका) आने से पहले फ़िल्म पूरी कर ली थी. बिल्कुल दीवाना कर देने वाली फ़िल्म. सत्तर के दशक में इसी टाइटल (अलग कहानी) से आयी फ़िल्म का नीतू के साथ हीरो था. उम्मीद है कि आप लोग इसे एंजॉय करेंगे.''

'झूठा कहीं का' फ़िल्म को समीप कांग ने निर्देशित किया है. फ़िल्म में ऋषि के साथ जिम्मी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फ़िल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979 में रिलीज़ हुई थी, जिसे रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में नीतू सिंह के साथ वो ख़ुद लीड रोल में थे. ऋषि कपूर के अच्छे दोस्त राकेश रोशन भी अहम भूमिका में थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- रणबीर कपूर की 'फैमिली फोटो' में मुस्कुराती दिखीं आलिया, मम्मी ने लिखी ये बात...

ऋषि पिछले आठ महीनों से अमेरिका में है, जहां वो किसी गंभीर बीमारी (कथित तौर पर कैंसर) का इलाज करवाने गये हुए हैं. ख़बरों के अनुसार, वो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. एक अख़बार से बातचीत में ऋषि ने अपना अगला जन्मदिन भारत में ही सेलिब्रेट करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी, जो सितम्बर में होता है.

ऋषि कपूर 2018 में 3 फ़िल्मों में नज़र आये थे. अनुभव सिन्हा निर्देशित फ़िल्म में उन्होंने एक मुस्लिम किरदार निभाया था. फ़िल्म में तापसी पन्नू फीमेल लीड रोल में थीं. यह फ़िल्म क्रिटकली और कमर्शिलयी कामयाब रही थी.

Jhootha Kahin Ka trailer out now
Jhootha Kahin Ka trailer out now

पढ़ें- न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!....

वहीं, उमेश शुक्ला निर्देशित 102 नॉट आउट में ऋषि ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस फ़िल्म में उन्होंने बिग बी के बेटे का रोल निभाया था. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल राजमा चावल में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी.

मुंबई : वेटरन एक्टर ऋषि कपूर झूठा कहीं का फ़िल्म से जल्द बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. यह फ़िल्म ऋषि कपूर ने अमेरिका इलाज के लिए जाने से पहले की शूट कर ली थी. ऋषि ने इस फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ एक बेहद दिलचस्प राज़ भी खोला है.

ऋषि ने ट्विटर पर लिखा है- ''यहां (अमेरिका) आने से पहले फ़िल्म पूरी कर ली थी. बिल्कुल दीवाना कर देने वाली फ़िल्म. सत्तर के दशक में इसी टाइटल (अलग कहानी) से आयी फ़िल्म का नीतू के साथ हीरो था. उम्मीद है कि आप लोग इसे एंजॉय करेंगे.''

'झूठा कहीं का' फ़िल्म को समीप कांग ने निर्देशित किया है. फ़िल्म में ऋषि के साथ जिम्मी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फ़िल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979 में रिलीज़ हुई थी, जिसे रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में नीतू सिंह के साथ वो ख़ुद लीड रोल में थे. ऋषि कपूर के अच्छे दोस्त राकेश रोशन भी अहम भूमिका में थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- रणबीर कपूर की 'फैमिली फोटो' में मुस्कुराती दिखीं आलिया, मम्मी ने लिखी ये बात...

ऋषि पिछले आठ महीनों से अमेरिका में है, जहां वो किसी गंभीर बीमारी (कथित तौर पर कैंसर) का इलाज करवाने गये हुए हैं. ख़बरों के अनुसार, वो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. एक अख़बार से बातचीत में ऋषि ने अपना अगला जन्मदिन भारत में ही सेलिब्रेट करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी, जो सितम्बर में होता है.

ऋषि कपूर 2018 में 3 फ़िल्मों में नज़र आये थे. अनुभव सिन्हा निर्देशित फ़िल्म में उन्होंने एक मुस्लिम किरदार निभाया था. फ़िल्म में तापसी पन्नू फीमेल लीड रोल में थीं. यह फ़िल्म क्रिटकली और कमर्शिलयी कामयाब रही थी.

Jhootha Kahin Ka trailer out now
Jhootha Kahin Ka trailer out now

पढ़ें- न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!....

वहीं, उमेश शुक्ला निर्देशित 102 नॉट आउट में ऋषि ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस फ़िल्म में उन्होंने बिग बी के बेटे का रोल निभाया था. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल राजमा चावल में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी.

Intro:Body:

मुंबई : वेटरन एक्टर ऋषि कपूर झूठा कहीं का फ़िल्म से जल्द बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. यह फ़िल्म ऋषि कपूर ने अमेरिका इलाज के लिए जाने से पहले की शूट कर ली थी. ऋषि ने इस फ़िल्म का ट्रेलर शेयर करने के साथ एक बेहद दिलचस्प राज़ भी खोला है.

ऋषि ने ट्विटर पर लिखा है- ''यहां (अमेरिका) आने से पहले फ़िल्म पूरी कर ली थी. बिल्कुल दीवाना कर देने वाली फ़िल्म. सत्तर के दशक में इसी टाइटल (अलग कहानी) से आयी फ़िल्म का नीतू के साथ हीरो था. उम्मीद है कि आप लोग इसे एंजॉय करेंगे.'' 

'झूठा कहीं का' फ़िल्म को समीप कांग ने निर्देशित किया है. फ़िल्म में ऋषि के साथ जिम्मी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फ़िल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. ऋषि कपूर की झूठा कहीं का 1979 में रिलीज़ हुई थी, जिसे रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में नीतू सिंह के साथ वो ख़ुद लीड रोल में थे. ऋषि कपूर के अच्छे दोस्त राकेश रोशन भी अहम भूमिका में थे.

ऋषि पिछले आठ महीनों से अमेरिका में है, जहां वो किसी गंभीर बीमारी (कथित तौर पर कैंसर) का इलाज करवाने गये हुए हैं. ख़बरों के अनुसार, वो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. एक अख़बार से बातचीत में ऋषि ने अपना अगला जन्मदिन भारत में ही सेलिब्रेट करने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी, जो सितम्बर में होता है.

ऋषि कपूर 2018 में 3 फ़िल्मों में नज़र आये थे. अनुभव सिन्हा निर्देशित फ़िल्म में उन्होंने एक मुस्लिम किरदार निभाया था. फ़िल्म में तापसी पन्नू फीमेल लीड रोल में थीं. यह फ़िल्म क्रिटकली और कमर्शिलयी कामयाब रही थी.

वहीं, उमेश शुक्ला निर्देशित 102 नॉट आउट में ऋषि ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इस फ़िल्म में उन्होंने बिग बी के बेटे का रोल निभाया था. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल राजमा चावल में ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.