ETV Bharat / sitara

अज़ान विवाद पर बोले जावेद अख्तर, 'सभी आस्थाओं के खिलाफ हूं'

लाउडस्पीकरों पर अज़ान न देने की हिमायत करने के बाद जावेद अख्तर को काफी ट्रोल किया गया. लेखक ने उन सभी ट्रोल्स के जवाब में ट्वीट करते हुए कहा कि वह एक 'ऐसे नास्तिक हैं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'

javed akhtar, ETVbharat
अज़ान विवाद पर बोले जावेद अख्तर, 'सभी आस्थाओं के खिलाफ हूं'
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:57 PM IST

मुंबईः लेखक और शायर जावेद अख्तर ने कुछ ही समय पहले लाउडस्पीकर पर अज़ान बंद करने की दलील दी थी, जिसके बाद भयंकर कंट्रोवर्सी हुई. उस पर जवाब देते हुए शनिवार को लेखक ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह एक 'समान अवसरवादी नास्तिक हैं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'

अख्तर ने पुराने ट्वीट को लेकर हुई गरमागरमी पर जवाब दिया जिसमें उनसे कहा गया था मुस्लिम रीति-रिवाजों पर कमेंट करना बंद करें.

जावेद ने ट्विटर पर आज कहा, 'हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान को लेकर टिप्पणी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी तो मुस्लिम समाज के बड़े लोगों ने मुझे शाप देना शुरू कर दिया और कहा कि मैं नरक में सबसे बुरे स्थान में जाऊंगा. दूसरी तरफ हिंदू बड़े लोग मुझे जेहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं. मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'

  • Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 मई को अख्तर ने लाउडस्पीकरों पर अज़ान देने पर कहा था, 'करीब 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अज़ान देना हराम रहा, लेकिन अब जब हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही. उम्मीद है कि लोगों को दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए लाउडस्पीकर पर अज़ान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए.'

बता दें अज़ान पर ट्वीट के बाद जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे, कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी. यूजर्स ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उनसे 'इस्लामिक विचारधारा' के खिलाफ ट्वीट न करने की सलाह भी दी थी.

javed akhtar, ETVbharat
अज़ान विवाद पर बोले जावेद अख्तर, 'सभी आस्थाओं के खिलाफ हूं'

पढ़ें- जावेद अख्तर के रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड न जीतने वाले दावे को शबाना आजमी ने किया खारिज, बताया- 'साफ झूठ'

जावेद अख्तर को हाल ही में आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से नवाजा गया है. लेखक यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय भी हैं.

मुंबईः लेखक और शायर जावेद अख्तर ने कुछ ही समय पहले लाउडस्पीकर पर अज़ान बंद करने की दलील दी थी, जिसके बाद भयंकर कंट्रोवर्सी हुई. उस पर जवाब देते हुए शनिवार को लेखक ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह एक 'समान अवसरवादी नास्तिक हैं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'

अख्तर ने पुराने ट्वीट को लेकर हुई गरमागरमी पर जवाब दिया जिसमें उनसे कहा गया था मुस्लिम रीति-रिवाजों पर कमेंट करना बंद करें.

जावेद ने ट्विटर पर आज कहा, 'हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान को लेकर टिप्पणी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही थी तो मुस्लिम समाज के बड़े लोगों ने मुझे शाप देना शुरू कर दिया और कहा कि मैं नरक में सबसे बुरे स्थान में जाऊंगा. दूसरी तरफ हिंदू बड़े लोग मुझे जेहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं. मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी तरह की आस्थाओं के खिलाफ है.'

  • Recently when I commented that AZAN should be banned on loudspeakers Muslim bigots cursed me that I would go to the worst place in hell.On the other hand Hindu bigots call me a jehadi and an anti national.I am an equal opportunity atheist who is against All kinds of faiths.

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

9 मई को अख्तर ने लाउडस्पीकरों पर अज़ान देने पर कहा था, 'करीब 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अज़ान देना हराम रहा, लेकिन अब जब हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही. उम्मीद है कि लोगों को दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए लाउडस्पीकर पर अज़ान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए.'

बता दें अज़ान पर ट्वीट के बाद जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे, कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी. यूजर्स ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उनसे 'इस्लामिक विचारधारा' के खिलाफ ट्वीट न करने की सलाह भी दी थी.

javed akhtar, ETVbharat
अज़ान विवाद पर बोले जावेद अख्तर, 'सभी आस्थाओं के खिलाफ हूं'

पढ़ें- जावेद अख्तर के रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड न जीतने वाले दावे को शबाना आजमी ने किया खारिज, बताया- 'साफ झूठ'

जावेद अख्तर को हाल ही में आलोचनात्मक सोच और मानवतावादी मूल्यों के लिए रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से नवाजा गया है. लेखक यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.