हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. वह आए दिन अपनी वीडियो और खूबसूरतों तस्वीरों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनकी चाची महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे एक्ट्रेस के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में चाची-भतीजी ने समा बांध दिया है.
अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के छोटे भाई संजय कपूर Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor's Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह भतीजी जाह्नवी कपूर संग फिल्म 'रूही' के गाने 'नदियों पार' पर थिरकती दिख रही हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि चाची-भतीजी का लुक भी फैंस को खूब भा रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : Raj Kundra Case : सह आरोपी का दावा, गिरफ्तारी से बचने के लिए राज कुंद्रा ने दी 25 लाख की घूस
वीडियो में जाह्ववी पीले और तो उनकी चाची महीप काले रंग की शॉट ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर महीप ने लिखा, ' जब मेरी भतीजी ने फोर्स किया तो मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस किया. वहीं, दूसरी वीडियो में महीप ने लिखा, 'ClearlyDancingNotMyForte' आप भी देखिए.
दरअसल, महीप को जल्द ही उनके शो के दूसरे पार्ट में देखआ जाएगा. वहीं, जाह्वनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'दोस्ताना 2' और 'गुडलक जेरी' में नजर आएंगी. इससे पहले वह भूतिया फिल्म 'रूही' में नजर आई थीं.
ये भी पढे़ं : बॉयफ्रेंड के साथ क्ववालिटी टाइम बिता रहीं नरगिस फाखरी, शेयर कीं हॉट फाेटाेज