मुंबई : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने रविवार को ट्विटर पर मुंबई पुलिस द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया. अभिनेत्री ने हाल ही में मुंबई पुलिसकर्मियों को रेनकोट और अन्य सुरक्षा गियर दिए थे.
उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस को सलाम करती हूं कि वह हमेशा तैयार रहें, अपना कर्तव्य निभाते रहें. बारिश आए, तूफान आए. हर उस चीज के लिए धन्यवाद जो आप हमारे लिए करते हैं. मुंबई पुलिस बल ने अभिनेत्री को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
ये भी पढे़ं : 21वें जन्मदिन पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
ट्विटर पर अभिनेत्री ने कहा, 'जैसे-जैसे जून नजदीक है, मुंबई मानसून के लिए कमर कस रहा है, और हम भी. धन्यवाद एटदरेट असली जैकलीन और हैश टैग योलो फाउंडेशन आपके बहुमूल्य योगदान के लिए, इससे हमारे कर्मियों को महामारी के साथ-साथ मानसून में भी सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी. हैशटैग स्ट्रांगर टूगेदर.'
उन्होंने यू ओनली लिव वन्स फाउंडेशन भी स्थापित किया है, जहां उन्होंने कई गैर सरकारी संगठनों के साथ करार किया है, जो महामारी के दौरान लोगों की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं.
ये भी पढे़ं : RRR के बाद निर्देशक शंकर की फिल्म में राम चरण संग फिर नजर आ सकती हैं आलिया भट्ट
अभिनेत्री ने हाल ही में पुणे पुलिस फाउंडेशन में भी योगदान दिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन 'सर्कस', 'भूत पुलिस' और 'किक 2', 'अटैक' और 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी.