ETV Bharat / sitara

इश्वाक सिंह अगले प्रोजेक्ट की कर रहे तैयारी, फोटो शेयर कर दी जानकारी - इश्वाक सिंह तुम बिन 2

बीते दिनों रिलीज हुई वेब सीरीज 'पाताल लोक' में इमरान अंसारी के किरदार के साथ सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता इश्वाक सिंह अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट चुके हैं. एक्टर ने फोटो शेयर कर फैंस के साथ इस बात को साझा किया.

Ishwak Singh Web Series Pataal Lok
Ishwak Singh Web Series Pataal Lok
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:02 AM IST

मुंबई: अभिनेता इश्वाक सिंह ने हालिया वेब सीरीज 'पाताल लोक' में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीत लिया है. इस वक्त वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

अभिनेता को नए फोटो में देखा गया, जिसमें वह बिस्तर पर बैठ कर कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी नए प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "वर्किंग इन बेड. हैशटैगस्क्रीनप्ले, हैशटैगएक्टरलाइफ, हैशटैगप्लेज, हैशटैगवर्क, हैशटैगऑनटूदनेक्सटअन.''

दर्शकों ने "पाताल लोक" में सबसे बेहतरीन सिपाही इमरान अंसारी की भूमिका को पसंद किया, और इश्वाक के लिए यह अनुभव अभूतपूर्व था.

एक्टर ने पहले आईएएनएस को से बातचीत में कहा था, 'डिजिटल दुनिया में शूटिंग की प्रक्रिया फिल्म की तुलना में काफी अलग है. 'पाताल लोक' की शूटिंग के दौरान, यह तीन फिल्मों की शूटिंग की तरह थी, क्योंकि निर्माताओं के पास पेंट करने और संवाद करने के लिए एक बड़ा कैनवास था. तो, यह एक सबसे बड़ा अंतर था 'पाताल लोक' और बॉलीवुड में मेरी अन्य परियोजनाओं के बीच जो मैंने महसूस किया था, "

Read More: इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का म्यूजिक वीडियो 'किथे' आज होगा रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो, इससे पहले, इश्वाक ने 'वीरे दी वेडिंग' और 'तुम बिन 2' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेता इश्वाक सिंह ने हालिया वेब सीरीज 'पाताल लोक' में अपनी भूमिका से लोगों का दिल जीत लिया है. इस वक्त वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

अभिनेता को नए फोटो में देखा गया, जिसमें वह बिस्तर पर बैठ कर कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं, फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी नए प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, "वर्किंग इन बेड. हैशटैगस्क्रीनप्ले, हैशटैगएक्टरलाइफ, हैशटैगप्लेज, हैशटैगवर्क, हैशटैगऑनटूदनेक्सटअन.''

दर्शकों ने "पाताल लोक" में सबसे बेहतरीन सिपाही इमरान अंसारी की भूमिका को पसंद किया, और इश्वाक के लिए यह अनुभव अभूतपूर्व था.

एक्टर ने पहले आईएएनएस को से बातचीत में कहा था, 'डिजिटल दुनिया में शूटिंग की प्रक्रिया फिल्म की तुलना में काफी अलग है. 'पाताल लोक' की शूटिंग के दौरान, यह तीन फिल्मों की शूटिंग की तरह थी, क्योंकि निर्माताओं के पास पेंट करने और संवाद करने के लिए एक बड़ा कैनवास था. तो, यह एक सबसे बड़ा अंतर था 'पाताल लोक' और बॉलीवुड में मेरी अन्य परियोजनाओं के बीच जो मैंने महसूस किया था, "

Read More: इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का म्यूजिक वीडियो 'किथे' आज होगा रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो, इससे पहले, इश्वाक ने 'वीरे दी वेडिंग' और 'तुम बिन 2' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.