ETV Bharat / sitara

इशिता गांगुली को मिली पहली हॉरर फिल्म - Ishita Ganguly updates

इशिता गांगुली की पहली हॉरर-थ्रिलर फिल्म मिली है जिसका नाम 'कर्म' है. जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक गृहिणी है.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 5:21 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री इशिता गांगुली हॉरर फिल्म 'कर्मा' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इशिता ने कहा, 'कर्मा' मेरी पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक हाउसवाइफ है. अतीत की कुछ घटनाओं के कारण उसके जीवन में उतार चढ़ाव आता है. जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है. यह आम भूत प्रेत वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आपको भूत प्रेत दिखाई देंगे.'

पढ़ें: Film Review: नक़ल के ठेकेदारों की अंजान दुनिया दिखाती है सेटर्स!.....

इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'लाल इश्क' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी शो में काम किया है.

बीते नवरात्रि में इशिता गांगुली का माँ काली रूप एक मैथोलॉजिकल शो 'जय मां वैष्णो देवी' में दिखाई दिया था. इशिता को पूर्ण रूप से काली अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घण्टे लगे थे. अपने इस लुक लो लेकर इशिता बहुत उत्सुक थीं.

बातचीत के दौरान, इशिता कहती थीं कि 'काली मां का अवतार लेना बहुत ही मुश्किल है, पूरे शरीर को कलर किया जाता है और वजनी मुण्डमाला, मुकुट, खप्पर सब पहनकर जब तैयार होती हूं तो एक बार देखकर मेरे खुद के रोएं खड़े हो जाते हैं. इस अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं. यह अवतार मेरे लिए बहुत खास था. क्योंकि मैं खुद काली माँ की बहुत बड़ी भक्त हूँ.'

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: अभिनेत्री इशिता गांगुली हॉरर फिल्म 'कर्मा' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इशिता ने कहा, 'कर्मा' मेरी पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक हाउसवाइफ है. अतीत की कुछ घटनाओं के कारण उसके जीवन में उतार चढ़ाव आता है. जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है. यह आम भूत प्रेत वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आपको भूत प्रेत दिखाई देंगे.'

पढ़ें: Film Review: नक़ल के ठेकेदारों की अंजान दुनिया दिखाती है सेटर्स!.....

इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'लाल इश्क' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी शो में काम किया है.

बीते नवरात्रि में इशिता गांगुली का माँ काली रूप एक मैथोलॉजिकल शो 'जय मां वैष्णो देवी' में दिखाई दिया था. इशिता को पूर्ण रूप से काली अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घण्टे लगे थे. अपने इस लुक लो लेकर इशिता बहुत उत्सुक थीं.

बातचीत के दौरान, इशिता कहती थीं कि 'काली मां का अवतार लेना बहुत ही मुश्किल है, पूरे शरीर को कलर किया जाता है और वजनी मुण्डमाला, मुकुट, खप्पर सब पहनकर जब तैयार होती हूं तो एक बार देखकर मेरे खुद के रोएं खड़े हो जाते हैं. इस अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं. यह अवतार मेरे लिए बहुत खास था. क्योंकि मैं खुद काली माँ की बहुत बड़ी भक्त हूँ.'

इनपुट-आईएएनएस

Intro:Body:

मुंबई: अभिनेत्री इशिता गांगुली हॉरर फिल्म 'कर्मा' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इशिता ने कहा, 'कर्मा' मेरी पहली हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेरे किरदार का नाम शिवा है, जो एक हाउसवाइफ है. अतीत की कुछ घटनाओं के कारण उसके जीवन में उतार चढ़ाव आता है. जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता है. यह आम भूत प्रेत वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आपको भूत प्रेत दिखाई देंगे.'

इशिता ने 'शास्त्री सिस्टर्स', 'लाल इश्क' और 'जग जननी मां वैष्णो देवी' जैसे टीवी शो में काम किया है.

बीते नवरात्रि में इशिता गांगुली का माँ काली रूप एक मैथोलॉजिकल शो 'जय मां वैष्णो देवी' में दिखाई दिया था. इशिता को पूर्ण रूप से काली अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घण्टे लगे थे. अपने इस लुक लो लेकर इशिता बहुत उत्सुक थीं.

बातचीत के दौरान, इशिता कहती थीं कि 'काली मां का अवतार लेना बहुत ही मुश्किल है, पूरे शरीर को कलर किया जाता है और वजनी मुण्डमाला, मुकुट, खप्पर सब पहनकर जब तैयार होती हूं तो एक बार देखकर मेरे खुद के रोएं खड़े हो जाते हैं. इस अवतार में आने के लिए लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं. यह अवतार मेरे लिए बहुत खास था. क्योंकि मैं खुद काली माँ की बहुत बड़ी भक्त हूँ.'

इनपुट-आईएएनएस






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.