ETV Bharat / sitara

ईशान खट्टर ने शाहिद को किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की फोटो - शाहिद कपूर बर्थडे

शाहिद कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर उनके छोटे भाई ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर शाहिद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Ishaan Khatter shares adorable throwback picture to wish Shahid Kapoor on birthday
ईशान खट्टर ने शाहिद को किया बर्थडे विश, शेयर की बचपन की फोटो
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:54 PM IST

हैदाराबाद : बचपन की यादे सबसे प्यारी यादों में से एक होती है, और भाई-बहनों के साथ पुरानी तस्वीरें देखना किसे पसंद नहीं है? ईशान खट्टर ने अपने बड़े भईया शाहिद कपूर के जन्मदिन पर दोनों की बचपन की प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

ईशान ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो का कोलाज शेयर किया है, जिसमें से एक फोटो दोनों के बचपन की है और दूसरी तत्कालीन फोटो है. बचपन की फोटो में शाहिद, ईशान को अपने गोद में लेकर खड़े हैं. तत्कालीन फोटो करण जौहर के टॉक शो 'कोफी विद करण' के दौरान की है.

पढ़ें : फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल सीख रहे हैं ईशान खट्टर

ईशान ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,'जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये हसाए कभी ये रूलाए. लेकिन इन सब के बीच मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा, बड़े भाई. हैप्पी बर्थडे.''

पढ़ें : शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' दिवाली पर होगी रिलीज

बता दें कि शाहिद आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.

(इनपुट - एएनआई)

हैदाराबाद : बचपन की यादे सबसे प्यारी यादों में से एक होती है, और भाई-बहनों के साथ पुरानी तस्वीरें देखना किसे पसंद नहीं है? ईशान खट्टर ने अपने बड़े भईया शाहिद कपूर के जन्मदिन पर दोनों की बचपन की प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

ईशान ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो का कोलाज शेयर किया है, जिसमें से एक फोटो दोनों के बचपन की है और दूसरी तत्कालीन फोटो है. बचपन की फोटो में शाहिद, ईशान को अपने गोद में लेकर खड़े हैं. तत्कालीन फोटो करण जौहर के टॉक शो 'कोफी विद करण' के दौरान की है.

पढ़ें : फिल्म 'फोन भूत' के लिए तमिल सीख रहे हैं ईशान खट्टर

ईशान ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,'जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये हसाए कभी ये रूलाए. लेकिन इन सब के बीच मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगा, बड़े भाई. हैप्पी बर्थडे.''

पढ़ें : शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' दिवाली पर होगी रिलीज

बता दें कि शाहिद आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.

(इनपुट - एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.