मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
फिल्म 2 अक्टूबर को ज़ीप्लेक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. लेकिन खास बात तो यह है कि दर्शकों को 'खाली पीली' देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि फिल्म ज़ीप्लेक्स पर 'पे पर व्यू' स्कीम के तहत उपलब्ध रहेगी.
ज़ीप्लेक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर इस फिल्म की रिलीज का ऐलान किया है. फिल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सारे चेक नाके तोड़कर आ रेली है एक मैड राइड. बोले तो खाली पीली. 2 अक्टूबर को सिर्फ ज़ीप्लेक्स पर.'
फिल्म में जयदीप अहलावत भी एक खास रोल में दिखेंगे, जिनकी वेब सीरीज़ 'पाताललोक' को काफी सराहना मिली थी. 'खाली पीली' का निर्देशन मकबूल खान ने किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फिल्म को हिमांशु मेहरा, अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें ईशान और अनन्या दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री शानदार लग रही है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म रिलीज की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है.
-
IT'S OFFICIAL... #KhaaliPeeli - starring #IshaanKhatter, #AnanyaPanday and #JaideepAhlawat - to premiere on 2 Oct 2020 on Zee Plex... Directed by Maqbool Khan. pic.twitter.com/MOPUM32l7t
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IT'S OFFICIAL... #KhaaliPeeli - starring #IshaanKhatter, #AnanyaPanday and #JaideepAhlawat - to premiere on 2 Oct 2020 on Zee Plex... Directed by Maqbool Khan. pic.twitter.com/MOPUM32l7t
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2020IT'S OFFICIAL... #KhaaliPeeli - starring #IshaanKhatter, #AnanyaPanday and #JaideepAhlawat - to premiere on 2 Oct 2020 on Zee Plex... Directed by Maqbool Khan. pic.twitter.com/MOPUM32l7t
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2020
बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण काफी लंबे समय से सभी सिनेमाघरों में ताला लटका हुआ है. ऐसे में कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा. जिसमें अब 'खाली पीली' का नाम भी जुड़ गया.
इस साल सिनेमाघर के बजाए ओटीटी पर आने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'गुलाबो सिताबो' थी, जो कि 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई थी.
पढ़ें : 'खाली पीली' का टीजर आउट, दिखा ईशान और अनन्या के रोमांस का तड़का
आने वाले समय में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अजय देवगन की 'भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' जैसी बड़ी फ़िल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं.